scriptRajasthan Assembly : न्यू टीडीआर पॉलिसी 3 माह में होगी लागू, बिल्डिंग बायलॉज पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा एलान | Rajasthan Assembly New TDR Policy implemented in three Months Minister Jhabar Singh Kharra a Big Announcement on Building Bye Laws | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Assembly : न्यू टीडीआर पॉलिसी 3 माह में होगी लागू, बिल्डिंग बायलॉज पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा एलान

Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि न्यू टीडीआर पॉलिसी तीन माह में लागू होगी। साथ ही बिल्डिंग बायलॉज पर किया बड़ा एलान।

जयपुरMar 08, 2025 / 09:02 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Assembly New TDR Policy implemented in three Months Minister Jhabar Singh Kharra a Big Announcement on Building Bye Laws

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा

Rajasthan Assembly : राजस्थान सरकार ट्रांसफर ऑफ डवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) पॉलिसी अगले तीन माह में लागू कर देगी। यह बात शुक्रवार को विधानसभा में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कही। वे नगरीय विकास एवं आवासन और स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पॉलिसी को वर्ष 2012 में लेकर आई थी। लेकिन इस पर काम नहीं किया। हमारी सरकार न्यू टीडीआर पालिसी तीन माह में जारी करेगी।

न्यू टाउनशिप पॉलिसी-2024 तैयार

इसके अलावा मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने न्यू टाउनशिप पॉलिसी-2024 को लेकर कहा कि इसे तैयार कर लिया गया है। इसे एक माह में लागू कर दिया जाएगा। सदन में मंत्री ने नए बिल्डिंग बायलॉज भी एक माह में जारी करने की बात कही।

पहाड़ों के लिए अगले एक माह में भवन विनियम होगा लागू

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि साथ ही पहाड़ों के लिए अगले एक माह में भवन विनियम लागू किए जाएंगे। जयपुर, जोधपुर और अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से सरकार के कार्यकाल में कराए विकास कार्यों का भी मंत्री ने जिक्र किया।
यह भी पढ़ें

जयपुर में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन व टाइगर श्राफ को नोटिस जारी, 19 तक मांगा जवाब

खास-खास

1- भारत सरकार से सहमति प्राप्त करने के बाद जयपुर मेट्रो के लिए कम्पनी का गठन कर लिया गया है। 50-50 फीसदी की भागीदारी होगी।
2- मेट्रो के फेज-1सी (बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर) का आर्थिक मूल्यांकन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

RSSB : खुशखबर, कर्मचारी चयन बोर्ड की 44 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी

यहां कांग्रेस को घेरा

जयपुर में सात चौराहों को ट्रैफिक लाइट मुक्त करने की बात कही गई थी और तीन पर काम हुआ, हमारी सरकार ने इनको पूरा करवाया। उत्तरी रिंग रोड का काम कांग्रेस शुरू नहीं करवा पाई। सैटेलाइट टाउन विकसित करने पर काम नहीं किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Assembly : न्यू टीडीआर पॉलिसी 3 माह में होगी लागू, बिल्डिंग बायलॉज पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा एलान

ट्रेंडिंग वीडियो