scriptRailway News : रेलवे अलर्ट, 3 ट्रेन होंगी रेगुलेट, 2 ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द, जानें नाम | Railway Alert 3 trains Regulated 2 Trains will be Partially Cancelled | Patrika News
जयपुर

Railway News : रेलवे अलर्ट, 3 ट्रेन होंगी रेगुलेट, 2 ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द, जानें नाम

Railway Alert : रेलवे का बड़ा अलर्ट। तकनीकी कार्य के चलते 3 ट्रेनें रेगुलेट होंगी वहीं 2 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। जानें ट्रेनों के नाम।

जयपुरFeb 28, 2025 / 08:04 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Alert 3 trains Regulated 2 Trains will be Partially Cancelled
Railway Alert : जयपुर मंडल के अनाजमंडी रेवाड़ी-रेवाड़ी रेलखंड के बीच समपार फाटक संख्या 61 पर तकनीकी कार्य के चलते 13 मार्च से 25 मई के बीच अलग-अलग समयावधि में रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 25 मई को जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन जयपुर से अलवर तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन अलवर-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

ट्रेनों की लें जानकारी

वहीं भुज-बरेली ट्रेन 13, 14, 16 से 18 मार्च व 23 मार्च से 4 अप्रेल तक, 6 अप्रेल से 10 मई तक, 16 से 20 मई तक व 24 मई को (59 ट्रिप) परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। साथ ही उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुड़ी ट्रेन 15, 29 मार्च व 5, 12, 19, 26 अप्रेल, 3, 10 व 17 मई को (9 ट्रिप) अलवर-करनावास स्टेशनों के बीच 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।

ये ट्रेनें रहेगी रेगुलेट

साबरमती-वाराणसी ट्रेन 13, 27 मार्च, 3, 10, 17, 24 अप्रेल, 1 और 8 मई को अलवर-करनावास स्टेशनों के बीच 1 घंटे 20 मिनट तक व जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 24 मई को रेवाड़ी स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
यह भी पढ़ें

निजी स्कूलों में बदला दाखिले का पैटर्न, अभिभावक-छात्र खुश, पर सरकारी स्कूल है पुरानी लीक पर

रेगुलेट होगी बयाना-जयपुर ट्रेन

कोटा मंडल के गंगापुर सिटी-मथुरा रेलखण्ड के गंगापुर सिटी-छोटी ओडई स्टेशनों के मध्य रोड ओवर ब्रिज के गर्डर लॉन्चिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर ट्रेन 28 फरवरी, 1, 3 और 4 मार्च को अजमेर से बामनवास तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन बामनवास से गंगापुर सिटी के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके अलावा, बयाना-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 28 फरवरी, 3 और 4 मार्च को कोटा मंडल में 30 मिनट तक देरी से चलेगी, जबकि 1 मार्च को यह ट्रेन 45 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।

Hindi News / Jaipur / Railway News : रेलवे अलर्ट, 3 ट्रेन होंगी रेगुलेट, 2 ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द, जानें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो