शहर में 1500 से अधिक शादियां
स्वयं सिद्ध मुहूर्त का बडा सावा होने के कारण राजधानी के सभी मैरिज गार्डन, सामुदायिक केन्द्र पहले से ही बुक हो चुके हैं। ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज फेडरेशन के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया जयपुर जिले में आज 3 हजार से अधिक शादियां हो रही है। लगभग सभी विवाह स्थल बुक होने के साथ बड़ी संख्या में रिसोर्ट, होटल आदि भी बुक हैं। जबकि बैंड बाजा, घोड़ी, लवाजमा एक माह पहले ही बुक हो चुके हैं। इससे करीब 300 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।सामूहिक विवाह में 150 से अधिक जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
शहर में आज फूलेरादोज के मौके पर एकल विवाह के साथ आज सामूहिक विवाह के आयोजन भी हो रहे है। आज शहर में कई समाजों के सामूहिक विवाह हो रहे हैं।• सामूहिक विवाह आयोजन समिति गुर्जर समाज की ओर से दशहरा मैदान आदर्श नगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें 20 जोड़ों का विवाह हुआ। अध्यक्ष गोविंद पोसवाल ने बताया कि नव जोड़ों को गृहस्थ जीवन बसाने के लिए सोने रखड़ी, चांदी की पायल, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, डबल बेड सहित कई घरेलू सामान दिए गए।
• श्री सैन जन विकास सेवा समिति के तत्वावधान में चतुर्थ सैन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन कालवाड रोड गोविंदपुरा पर आयोजित किया जा रहा है।