Patrika Holi Celebration: आसमान में घूमती-लहराती गुलाल चकरी करेगी रोमांचित, आज भी केन्द्रों पर मिलेंगे एंट्री पास
Holi 2025: संगीत की धुनों पर बैंड, सिंगर और आरजे होली के गीतों से शहरवासियों को झुमाएंगे। एक के बाद एक तीन बैंड होली के गीतों लोगों को थिरकने पर मजबूर करेंगे।
Jaipur Best Holi Celebration: होली की पूर्व संध्या पर बुधवार को पत्रिका गेट पर होने वाली गुलाल आतिशबाजी के दौरान आसमान में लहराती, घूमती चकरियां लोगों को आकर्षित करेंगी। संगीत की धुनों पर बैंड, सिंगर और आरजे होली के गीतों से शहरवासियों को झुमाएंगे। एक के बाद एक तीन बैंड होली के गीतों लोगों को थिरकने पर मजबूर करेंगे। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) की ओर से समारोह में सरस छाछ लस्सी का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
जसराज बैंड: लीड सिंगर जसमीत सिंह और आयुष ब्रह्मभट्ट सिंगर सुमित राणा, तुषार सिंह, लवली सिंह, दीपक, गणपत रावल, नितिन राणा और जयसिंह चौहान भी प्रस्तुति में शामिल होंगे
जिम्मीज बैंड : जिम्मी थॉमस, उदभव लवानिया, भवानी जावड़ा और जेरोम थॉमस मंच से प्रस्तुति देंगे ऊर्जा द बैंड : बैंड से जुड़े लोग बॉलीवुड, सूफी और इंडी पॉप शैली में प्रस्तुति देकर शहरवासियों को होली के रंग में रंगेंगे
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/jaipur-news/passes-for-patrika-gulal-fireworks-holi-2025-celebration-in-jaipur-ticket-19452943" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Holi Celebration: पत्रिका गुलाल आतिशबाजी के आज से 14 केंद्रों पर मिलेंगे पास, दूसरे शहरों से भी आएंगे लोग
यहां से ले सकेंगे पास
1. केसरगढ़: जेकेलोन अस्पताल के सामने, जेएलएन मार्ग
2. चौड़ा रास्ता: दुकान नंबर 1617, फिल्म कॉलोनी, गोलेछा सिनेमा के सामने
3. सोडाला: अशोकपुरा, गली नंबर 1, न्यू सांगानेर रोड
4. झोटवाड़ा: प्लॉट नंबर 3, न्यू कॉलोनी, पंचायत समिति के सामने वाली गली, पंखा