script10th Pass Govt Job : दसवीं पास के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का मौका, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, अब तक आए 54111 आवेदन | Opportunity for 10th pass to become a government driver, last date of application is near, 54111 applications received so far | Patrika News
जयपुर

10th Pass Govt Job : दसवीं पास के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का मौका, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, अब तक आए 54111 आवेदन

Driver Vacancy in Rajasthan : राजस्थान में सरकारी ड्राइवर भर्ती, योग्यता और शर्तें जानें। राजस्थान में ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका 2756 पदों पर भर्ती।

जयपुरMar 25, 2025 / 03:40 pm

rajesh dixit

जयपुर। यदि आप दसवीं पास हैं। और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो सरकारी वाहन चलाने के लिए ड्राइवर बनने का सबसे अच्छा मौका आपके हाथ है। इस समय राजस्थान में ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए अब आवेदन करने की तिथि नजदीक आ गई है। अब केवल मात्र तीन दिन ही शेष रह गए हैं। अब तक 54111 आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में ड्राइवरों की भर्ती होने वाली है। इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आवेदन लेने व परीक्षा आयोजन करवाने की प्रक्रिया जारी है। राजस्थान में वाहन चालक सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इसी वर्ष 23 नवम्बर को 2,756 पदों पर परीक्षा आयोजित होगी।
इस भर्ती परीक्षा के लिए 27 फरवरी से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। आगामी 28 मार्च तक आवेदन भरे जा सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 25 मार्च तक ड्राइवर भर्ती परीक्षा के लिए 54, 111 आवेदन फॉर्म जमा हो चुके थे। यानी अभी तक एक सीट के लिए 19 दावेदार मैदान में रहेंगे। आवेदन करने के लिए अब केवल तीन दिन ही शेष रहे हैं। यह परीक्षा नॉन सीईटी आधार पर होगी।

संबंधित खबरें


यह भी पढ़ें

REET Answer Key : लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार हो रहा खत्म, आज-कल में आ सकती है ” आंसर की “

आवेदन करने के लिए यह होना जरुरी

1- मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य।


2-विभाग के अनुसार अभ्यर्थी के पास हल्के या भारी परिवहन वाहन को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और और ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव।

3-अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं हो

4-आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार होगी।
यह भी पढ़ें

Govt Job : चौंकाने वाले आंकड़े, चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में 3 दिन में ही पदों के मुकाबले 3 गुणा से अधिक आवेदन

Hindi News / Jaipur / 10th Pass Govt Job : दसवीं पास के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का मौका, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, अब तक आए 54111 आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो