घटना का विवरण विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सुरेला ने 15 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अवकाश के दो दिनों के बाद जब वे विद्यालय पहुँचे तो पोषाहार कक्ष और अक्षय पेटिका के ताले टूटे हुए मिले। जांच करने पर स्टॉक से करीब 5 कट्टे गेहूं और 1 कट्टा चावल गायब पाया गया। मासूम बच्चों की थाली से निवाला गायब हुआ था, पुलिस हरकत में आ गई और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया आरोपी कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृताधिकारी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन में सरुण्ड थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का पर्दाफाश किया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा घटना के संबंध में मोहनपुरा, कांसली गोरधनपुरा व आसपास के क्षेत्रों में जानकारी की गई एवं आसुचना संकलन कर संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान कर तलाश शुरु की गई। इसी दौरान संदिग्ध आरोपी रमाकान्त उर्फ गोलू पुत्र अनिल लखेरा (20वर्ष ) निवासी कांसली थाना सरुण्ड को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। उसने चोरी की वारदात को एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया गेहूं बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है तथा उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।