scriptउत्तर पश्चिम रेलवे: 69वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में 61 रेलकर्मी हुए सम्मानित | North Western Railway: 61 railway employees honored in the 69th Distinguished Railway Service Award Ceremony | Patrika News
जयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे: 69वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में 61 रेलकर्मी हुए सम्मानित

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जगतपुरा स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में गुरुवार को 69 वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ।

जयपुरFeb 27, 2025 / 06:56 pm

Kamlesh Sharma

Railway Service Award Ceremony
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जगतपुरा स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में गुरुवार को 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। जिसमें जोन के विभिन्न मंडल, यूनिट को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए 31 शील्ड व श्रेष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कार दिए गए।
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्कृष्टता शील्ड श्रेणी में अजमेर मंडल को 12, जोधपुर मंडल को 9, बीकानेर मंडल को 8 और जयपुर मंडल को 4 शील्ड प्रदान की गई। इसमें 6 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए प्रदान की गई है। इस वर्ष अजमेर मंडल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जोधपुर मंडल को रनरअप शील्ड प्रदान की गई।
Railway Service Award Ceremony

इनको मिली शील्ड-पुरस्कार


अजमेर मंडल: निर्माण इन्फ्रास्ट्रक्चर शील्ड, बिजली इंजीनियर शील्ड, सर्वश्रेष्ठ सिविल इंजीनियरिंग शील्ड, पर्यावरण मैनेटमेंट शील्ड, समग्र स्वास्थ्य सेवा शील्ड, समग्र भंडार प्रदर्शन शील्ड, संकेत शील्ड।

जोधपुर मंडल: लेखा समग्र दक्षता शील्ड, वाणिज्य शील्ड, सर्वश्रेष्ठ शेड शील्ड (भगत की कोठी), ट्रेक एवं आरओबी, आरयूबी व संरक्षा कार्य शील्ड, कार्य प्रबन्धन शील्ड, यांत्रिक सर्वश्रेष्ठ कोचिंग शील्ड, समग्र संरक्षा प्रदर्शन शील्ड।
बीकानेर मंडल: बेस्ट क्लीन कप (एनएसजी 1 से 6) , रेल मदद शील्ड, सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम शील्ड, गतिशक्ति टर्मिनल व ट्रैफिक सुविधाएं कार्य शील्ड व कार्मिक शील्ड।

जयपुर मंडल: डिजिटल भुगतान उत्साह शील्ड, सर्वश्रेष्ठ गतिशक्ति यूनिट शील्ड, सर्वश्रेष्ठ कार्य कुशल ऑफिस शील्ड।
टिकिट चैकिंग कप संयुक्त रूप से: अजमेर के डिप्टी सीटीआई हेमन्त कुमार, जोधपुर के टीटीआई जोधपुर पुराराम, हिसार के टीटीआई सुखविन्दर सिंह।

Railway Service Award Ceremony

इन मंडल को संयुक्त रूप से मिली शील्ड

अजमेर-जोधपुर मंडल को कैरिज व वैगन शील्ड, अजमेर-बीकानेर मंडल को मण्डल,उपमण्डल अस्पताल शील्ड व ट्रैफिक परिवहन शील्ड।
जयपुर-अजमेर मंडल को राजभाषा शील्ड, जोधपुर-अजमेर मंडल को सुरक्षा शील्ड, जीएसडी अजमेर व स्टोर डिपो लालगढ़ को भंडार डिपो शील्ड।

Railway Service Award Ceremony

यह भी मिली शील्ड

-अजमेर, जोधपुर मंडल को सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड, अजमेर सेकण्ड यूनिट को निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर शील्ड।

Hindi News / Jaipur / उत्तर पश्चिम रेलवे: 69वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में 61 रेलकर्मी हुए सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो