scriptNew Syllabus : राजस्थान की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, नया सिलेबस जारी, जानें अब किस विषय में कितने आएंगे सवाल | New syllabus of class IV recruitment exam released, know how many questions will come in which subjectBig change in Rajasthan's class IV recruitment examNew syllabus of class IV recruitment exam released, know how many questions will come in which subject | Patrika News
जयपुर

New Syllabus : राजस्थान की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, नया सिलेबस जारी, जानें अब किस विषय में कितने आएंगे सवाल

Rajasthan Grade 4 Exam : सिलेबस में बड़ा फेरबदल! राजस्थान GK का वेटेज डबल से भी ज्यादा बढ़ा, अभ्यर्थियों की मांग रंग लाई! सिलेबस में ऐतिहासिक बदलाव।

जयपुरApr 07, 2025 / 04:26 pm

rajesh dixit

pg syllabus will change
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सात अप्रेल को चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी किया है। इस नए सिलेबस के अनुसार अब राजस्थान से जुड़े पचास सवाल पूछे जाएंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान में लम्बे समय पर दसवीं पास चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आयोजित की जा रही है। इसके लिए अब तक करीब दस लाख आवेदन भी आ चुके थे। पिछले दिनों चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सिलेबस में जीके में राजस्थान का वेटेज बढाने की मांग की थी। इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग को मानते हुए 20 प्रतिशत से बढाकऱ 41 प्रतिशत तक जीके में राजस्थान का वेटेज बढाने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद अब सात अप्रेल को संशोधित सिलेबस जारी किया है।

अब राजस्थान के आएंगे 120 में से 50 सवाल

चतुर्थ श्रेणी परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से 50 सवाल राजस्थान जीके होंगे। जबकि पहले करीब 25 सवाल ही राजस्थान से पूछे जाने थे। अब पचास पूछे जाने से राजस्थान के अभ्यर्थियों को फायदा होगा।
क्रमांकविषयप्रश्न संख्यासमय
1सामान्य हिन्दी20
2सामान्य अंग्रेजी15
3सामान्य ज्ञान702 घंटे
– राजस्थान का भूगोल20
– राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति20
– भारतीय संविधान (5) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5)10
– सामान्य विज्ञान10
– सम-सामयिक घटनाएं (भारत – 5, राजस्थान – 5)10
– बेसिक कम्प्यूटर05
4सामान्य गणित15
कुल120

प्रश्न पत्र की रूपरेखा

  1. 1-प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रकार का होगा।
  2. 2-अधिकतम अंक: 200
  3. 3-कुल प्रश्नों की संख्या: 120
  4. 4-प्रश्न पत्र की अवधि: दो घंटे
  5. 5-सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।
  6. 6-नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  7. 7-प्रश्न पत्र का स्तर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की माध्यमिक परीक्षा के समकक्ष होगा।

19 से 21 सितम्बर तक परीक्षा प्रस्तावित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन लिए जाएंगे। गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया जारी है। छह अप्रेल तक की बात की जाए तो 9,94,306 आवेदन जमा चुके हैं। आगामी 19 से 21 सितम्बर तक परीक्षा प्रस्तावित की गई है।

इस माह रोजाना यूं बढती जा रही आवेदन की संख्या

01 अप्रेल 6,74,051
02 अप्रेल 7,30,534
03 अप्रेल 8,02,147
04 अप्रेल 8,97,476
05 अप्रेल 9,36,213
06 अप्रेल 9,94,306

Hindi News / Jaipur / New Syllabus : राजस्थान की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, नया सिलेबस जारी, जानें अब किस विषय में कितने आएंगे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो