छात्रा बिना अनुमति गोखले हॉस्टल में रही
पिछले दिनों राजस्थान यूनिवर्सिटी के गोखले हॉस्टल में एक छात्रा नियमों के विपरीत पहुंच गई। छात्रा बिना अनुमति गोखले हॉस्टल में रही। हॉस्टल से निकलते समय जब वार्डन को इसकी जानकारी मिली तो छात्रा को हॉस्टल लेकर पहुंचे छात्र से पूछताछ की गई। छात्र ने बताया कि उसकी दोस्त है।छात्र ने दिया यह बयान
यूनिवर्सिटी के छात्र ने हॉस्टल वार्डन को बताया कि मेरे पैर में लगी हुई थी। इसलिए महिला मित्र रात को हॉस्टल में मिलने आई थी। वह मुझे पिछले 2 साल से जानती है। लेकिन देर रात होने के कारण यहां से नहीं निकल पाई। इधर, कुलपति से लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन भी किया है।सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मामले में पावर ग्रिड के महाप्रबंधक सहित 2 गिरफ्तार
निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
हॉस्टल में एक छात्रा के मामले में 5 दिन पहले कमेटी बना दी है। वीडियो वायरल अभी हुआ है। कमेटी 10 दिन में इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।प्रो. जेपी सिंह, प्रिंसिपल, महाराजा कॉलेज