scriptजवाहरात व्यापारी के घर से जेवर चोरी, कागज की प्लेट पर लिखा था-मेरे सिर पर खून सवार, मर भी सकता हूं, मार भी सकता हूं’ | Jewellery stolen from a jeweller's house in jaipur | Patrika News
जयपुर

जवाहरात व्यापारी के घर से जेवर चोरी, कागज की प्लेट पर लिखा था-मेरे सिर पर खून सवार, मर भी सकता हूं, मार भी सकता हूं’

जयपुर के सिविल लाइंस स्थित भगत वाटिका में एक जवाहरात व्यापारी के बंगले से 32.57 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले जाने वाले नौकर को सोडाला थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश से पकड़ लिया है।

जयपुरApr 16, 2025 / 08:00 pm

Kamlesh Sharma

Theft arrested
जयपुर। सिविल लाइंस स्थित भगत वाटिका में एक जवाहरात व्यापारी के बंगले से 32.57 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले जाने वाले नौकर को सोडाला थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश से पकड़ लिया है। आरोपी ने वारदात के बाद मालिक के लिए कागज की प्लेट पर धमकी भरा पत्र लिखकर गया, जिसमें लिखा था कि अगर पीछा किया तो, यह बात बाहर आई तो कुछ भी हो सकता है। मेरे सिर पर खून सवार है। मर भी सकता हूं और मार भी सकता हूं। याद रखना बात बाहर आई तो एक मौत पक्की है। धमकी मत समझना, करके बताउंगा। विश्वास नहीं तो करके देख लो। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद व्यापारी परिवार दहशत में आ गया।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि मूलत: धौलपुर के तिवाड़ी बाग हाल सिविल लाइंस स्थित भगत वाटिका निवासी ग्यारसी राम उर्फ लक्ष्मण बघेल (50) को गिरफ्तार किया। भगत वाटिका निवासी व्यापारी सुरेश कुमार अग्रवाल ने 30 मार्च को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
Theft arrested

शुरुआत में यूं जुटाई जानकारी

एडिशनल डीसीपी ललीत कुमार शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद सोडाला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने व्यापारी के घर के आस-पास और जयपुर से बाहर जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। शहर में आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की जानकारी जुटाई। टोल नाकों से निकलने वाली बसों की जानकारी जुटाई और उनके चालक व परिचालकों के मोबाइल नंबर लेकर संदिग्ध के संबंध में पूछताछ की गई।
आरोपी के भरतपुर, धौलपुर होते हुए आगरा जाने की सूचना मिली। आगरा में मोबाइल दुकानों, होटल, गेस्ट हाउस में आरोपी की तस्दीक की गई। आरोपी ने एक दुकान से लक्ष्मण नाम से नया मोबाइल खरीदा, लेकिन पकड़े जाने के डर से उसे चालू नहीं किया। आगरा के रकाबगंज स्थित एक हॉस्टल में जाने के दौरान मंगलवार को आरोपी को पकड़ा गया और जयपुर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

Hindi News / Jaipur / जवाहरात व्यापारी के घर से जेवर चोरी, कागज की प्लेट पर लिखा था-मेरे सिर पर खून सवार, मर भी सकता हूं, मार भी सकता हूं’

ट्रेंडिंग वीडियो