30 दिन में मिलेगा ई-पट्टा
इसके बाद जेडीए अफसर 18 चरणों में ई-पट्टे की कार्रवाई पूरी करेंगे। आवेदक को एक माह में पट्टा जारी करने का समय तय किया गया है। इसके लिए 23 चरणों की प्रक्रिया तय की गई है। इसमें ओटीपी वैरिफिकेशन होने के बाद आवेदक को नागरिक सेवा केन्द्र से पट्टे की प्रति भी मिलेगी।अफसरों के काम और दिन तय
सलाहकार नागरिक सेवा केन्द्र: आवेदन की जांच कर जोन में भेजना, 1 दिनजोन उपायुक्त: डीलिंग क्लर्क को भेजना, 1 दिन
डीलिंग क्लर्क: आवेदन का समय पर जांच करना, 4 दिन
तहसीलदार: परीक्षण करना, 2 दिन
जेईएन: रिपोर्ट करना, 2 दिन
सहायक नगर नियोजक: साइट प्लान तैयार करना, 2 दिन
लेखाकार: मांग राशि व नोटिफिकेशन तैयार करना, 2 दिन
जोन उपायुक्त: आवेदक को मांग राशि का पत्र जारी करना, 1 दिन
जोन उपायुक्त: आवेदक के ई-साइन के बाद डिजिटल हस्ताक्षर करना, 2 दिन