script80 नए गांव शहर में होंगे शामिल, 30 साल बाद बदलेगी जयपुर की शहरी सीमा! | Jaipur urban limits will change 80 new villages will be included in jaipur city | Patrika News
जयपुर

80 नए गांव शहर में होंगे शामिल, 30 साल बाद बदलेगी जयपुर की शहरी सीमा!

राजस्थान सरकार जयपुर, सांगानेर और आमेर उपखंड के 80 नए गांवों को नगर निगम में जोड़ने की तैयारी कर रही है।

जयपुरMar 07, 2025 / 05:29 pm

Lokendra Sainger

jaipur news

फोटो क्रेडिट- गूगल मैप

Jaipur News: राजस्थान सरकार जयपुर में 2 नगर निगम (हेरिटेज और ग्रेटर) को एक नगर निगम बनाने की तैयारी कर रही है। करीब 30 साल बाद नगर निगम की सीमा का विस्तार होगा। गौरतलब है कि सरकार जयपुर, सांगानेर और आमेर उपखंड के 80 नए गांवों को नगर निगम में जोड़ने की तैयारी कर रही है। जयपुर जिला प्रशासन ने ​नगर निगम के पुनर्गठन पर काम शुरू कर दिया है।
जयपुर जिला प्रशासन के प्रस्ताव को सरकार के पास जल्द भिजवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी समय सीमा मई-जून 2025 तय की गई है। सरकार के पास प्रस्ताव भेजने के बाद इस पर आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे।

सरकार ने बनाई सब कमेटी

जयपुर, कोटा और जोधपुर में दो-दो निगम को एक करने की तैयारी को लेकर सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी बनाई है। जो शहरों में निकायों के अपग्रेडेशन का रिव्यू कर रही है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि सरकार ने वार्डों के परिसीमन की तैयारी शुरू कर दी है। निकाय सीमाओं का परिसीमन और पुनर्गठन होने के बाद वार्डों का पुनर्गठन होगा।

80 गांव होंगे शहरी क्षेत्र में शामिल

नगर निगम की सीमा में विस्तार को दौरान जयपुर, सांगानेर और आमेर उपखंड की 27 ग्राम पंचायतों के कुल 80 राजस्व गांव को शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सांगानेर उपखंड के 46 गांव, जयपुर उपखंड के 26 और आमेर के 8 गांव को शहरी क्षेत्र में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के राशन डीलरों का बढ़ गया 10 फीसदी कमीशन, अब एक क्विंटल पर बढ़कर मिलेगा इतना

सांगानेर उपखण्ड के 46 गांव….

मुहाना, मदाउ, बाढ़ मोहनपुरा, जगतश्रवणपुरा, मोहनपुरा, जगन्नाथपुरा, महासिंहपुरा उर्फ केश्यावाला, रातल्या, मनोहरीवालाल, विधानी, मथुरावाला, रामचंदपुरा, सालिग्रामपुरा, श्रीकिशनपुरा, विमलपुरा, जयचंदपुरा, दांतली, चतरपुरा, सीस्यावास, गोनेर, बीलवाकलां, लक्ष्मीपुरा, प्रहलादपुरा, श्रीराम की नांगल, लक्ष्मीपुरा उर्फ नाटनीवाला, आशवाला, बाश्योपुर, जयसिंहपुरा, बास बीलवा, सुखदेवपुरा उर्फ नोहरा, खेड़ी गोकुलपुरा, बक्सावाला, ग्वार ब्राह्मणान, श्योसिंहपुरा उर्फ कल्लवाला, जयसिंहपुरा, चकहरवंशपुरा, हरवंशपुरा, नरोत्तमपुरा, बड़ी का बास, सुसर, मुरलीपुरा (मिश्रा का बाढ़), रामपुरा उर्फ कंवरपुरा, सुखदेवपुरा उर्फ नाटानीवाला सिरोली, चक सालिग्रामपुरा, जयसिंहपुरा, बास जिरोता

जयपुर उपखण्ड के 26 गांव…

सरना डूंगर, लालचंदपुरा, बावड़ी, हाथोज, बीड़ हाथोज, नारी का बास, पीथावास, मांचवा, पिंडोलाई, सब रामपुरा, निमेड़ा, बिचपड़ी, जय भवानीपुरा, जयचंदपुरा, निवा, बोयता वाला, नट लालपुरा, मंशारामपुरा, विजयपुरा, सुमेल, रूपा की नांगल, मालपुरा डूंगर, मालपुर चौर बल्लपुरा, बिरमलपुरा, मुकुंदपुरा, बगराना

आमेर उपखंड के 8 गांव

आकेड़ा डूंगर, जैसल्या, मयला बाग, अखेपुरा, लक्ष्मीनारायणपुरा, शिस्यावास, बडागांव, जरख्या, किशनपुरा (लालवास)

गहलोत राज में बनाए गए थे 2 नगर निगम

बता दें कि साल 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में जयपुर नगर निगम को दो हिस्सों में बांट गया था। नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हेरिटेज बना दिए थे। नगर निगम ग्रेटर में वार्डों की संख्या 150 और हेरिटज में 100 कर दी थी। कुल 250 वार्ड बनाए गए थे।

Hindi News / Jaipur / 80 नए गांव शहर में होंगे शामिल, 30 साल बाद बदलेगी जयपुर की शहरी सीमा!

ट्रेंडिंग वीडियो