पिता ने 9 साल की मासूम बेटी को बनाया हैवानियत का शिकार, मां के पैरों तले खिसकी जमीन, बेटी ने खोया मानसिक संतुलन
RajasthanRape Case: घटना जिस समय हुई, उस समय बिहार अपने गांव गई थी। घटना सुनते ही जयपुर आने वाली गाड़ी पकड़ी। मां ने कहा कि तीन दिन का रास्ता इतना लंबा कभी नहीं लगा।
Jaipur Crime News: वह पढ़ाई करके अफसर बनना चाहती थी, मां उसकी इच्छा पूरी करने के लिए लगी हुई थी, लेकिन शराबी पिता की हैवानियत का शिकार बनने के बाद अब मासूम सुध-बुध भी खो चुकी है। अब वह न तो मां को पहचान रही है और ना ही किसी से बात कर रही है।
करीब 12 दिन पहले मासूस की मां बच्ची के स्कूल संबंधी दस्तावेज लेने अपने गांव गई थी। पीछे से शराबी पिता ने 9 साल की मासूम बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला। रोते हुए मासूम ने मां को दर्द भरी दास्तान सुनाई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं घटना के बाद से बालिका सुधबुध खो चुकी है। खोई-खोई आंखों से मानो पूछना चाहती हो कि उसका क्या कसूर था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के बाद बच्ची की मानसिक स्थिति खराब है। फिलहाल बच्ची बाल कल्याण समिति की देखरेख में है। वह ना तो किसी को पहचान पा रही है और ना ही किसी से बात कर रही है। बच्ची की मां ने बताया कि दुख होता है, जिस बच्ची को पाल-पोसकर बड़ा किया, उसके पिता की इस हरकत ने उसका जीवन तबाह कर दिया। इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।
बच्चे की फीस और मकान का किराया भरना मुश्किल
4 मार्च को हुई घटना के बाद से पति जेल में है। पति के जेल जाने के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। जिस मकान में रह रहे हैं, उसका किराया देने के लिए भी रुपए नहीं हैं। 10 साल के बच्चे को पढ़ाने के लिए फीस भरना मुश्किल हो गया। महिला के दो-तीन ऑपरेशन हो चुके हैं, जिसकी वजह से वह कोई काम करने की स्थिति में नहीं है। आस-पास के लोग खाना दे देते हैं, उसी से गुजारा हो रहा है।
पीड़िता की मां ने बताया जब बेटी ने पिता की घिनौनी करतूत के बारे में बताया तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ। लगा सब उजड़ गया। घटना जिस समय हुई, उस समय बिहार अपने गांव गई थी। घटना सुनते ही जयपुर आने वाली गाड़ी पकड़ी। मां ने कहा कि तीन दिन का रास्ता इतना लंबा कभी नहीं लगा। हर पल ऐसा लग रहा था कि वह किसी तरह जयपुर जल्द पहुंच जाए।