शहर में तैनात जलदाय इंजीनियर भी स्वीकार कर रहे हैं कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी है वैसे-वैसे पानी की डिमांड बढ़ी है और 40 प्रतिशत शहर में कम दबाव से सप्लाई हो रही है। नांगल जैसा बोहरा, मुरलीपुरा, आमेर, परकोटा, मालवीय नगर, सिविल लाइंस इलाकों में कम दबाव से पानी आने के समाधान के लिए टैंकर से सप्लाई बढ़ा दी गई है।
सप्लाई 15 से 20 मिनट हुई कम
पत्रिका पड़ताल में यह भी सामने आया कि शहर में पानी की किल्लत का बड़ा कारण सप्लाई समय 20 मिनट तक कम होना है। जहां मार्च में बीसलपुर सिस्टम से अलग-अलग इलाकों में 1 घंटे से ज्यादा समय सप्लाई होती थी वहीं अब सप्लाई समय 15 से 20 मिनट तक कम हो गया है।
बड़े इलाकों में इतनी सप्लाई का दावा
परकोटा क्षेत्र-07, जीडब्ल्यूडी पंप हाउस-4.5, खो-नागोरियान-03, मालवीय नगर-02, संजय नगर-झोटवाड़ा- 1.6, जगतपुरा-1.5, महेश नगर- 01 (सप्लाई की मात्रा करोड़ लीटर में) गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में पानी की मांग बढ़ रही है। कम दबाव से पानी आने की शिकायतें फील्ड इंजीनियरों को मिल रही हैं। डिमांड के हिसाब से बीसलपुर सिस्टम से डेढ़ करोड़ लीटर पानी बढ़ा दिया है और इसका असर दो दिन में दिखेगा।- शुभांशु दीक्षित, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जयपुर