scriptRajasthan Jail Prahari Exam : जेल प्रहरी परीक्षा के लिए कल जारी होंगे प्रवेश पत्र, 12 अप्रेल को परीक्षा | Jail guard exam: Admit card will be issued tomorrow, exam on 12th | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Jail Prahari Exam : जेल प्रहरी परीक्षा के लिए कल जारी होंगे प्रवेश पत्र, 12 अप्रेल को परीक्षा

RSMSSB Jail Prahari : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आगामी 12 अप्रेल को होने वाली जेल प्रहरी परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर ली हैं।

जयपुरApr 07, 2025 / 10:57 am

rajesh dixit

RSMSSB Driver Recruitment 2025
जयपुर। राजस्थान में आगामी 12 अप्रेल को आयोजित होने जा रही जेल प्रहरी परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में माहौल है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और 8 अप्रेल को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी जारी कर दी है, जिससे वे समय रहते अपने परीक्षा केंद्र की योजना बना सकें।
इस बार जेल प्रहरी के कुल 803 पदों के लिए लगभग 8.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी हर एक सीट के लिए औसतन 1045 उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। यह आंकड़ा न सिर्फ इस परीक्षा की लोकप्रियता दर्शाता है, बल्कि बेरोजगारी की मौजूदा स्थिति को भी उजागर करता है।

यह भी पढ़ें

OMR Sheet : पांचवा गोला भी न भरने की भारी कीमत, 15,926 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित

परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी—पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और अपने साथ प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से लेकर आएं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Jail Prahari Exam : जेल प्रहरी परीक्षा के लिए कल जारी होंगे प्रवेश पत्र, 12 अप्रेल को परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो