script‘पंडित जी के राज में उतरी छात्रों की जनेऊ…’, MLA हरिमोहन शर्मा बोले- ये मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश | issue of removing sacred thread of students echoed in assembly MLA Harimohan Sharma took a jibe | Patrika News
जयपुर

‘पंडित जी के राज में उतरी छात्रों की जनेऊ…’, MLA हरिमोहन शर्मा बोले- ये मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश

Rajasthan Assembly: विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था, गृह विभाग और जेल प्रशासन को लेकर सवाल खड़े किए।

जयपुरMar 03, 2025 / 05:46 pm

Nirmal Pareek

Harimohan Sharma and Bhajanlal Sharma
Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था, गृह विभाग और जेल प्रशासन को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर ब्राह्मण अभ्यर्थियों से जनेऊ उतरवाने के मुद्दे को उठाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा और इसे मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश करार दिया।
कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने गृह एवं जेल विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कहा कि हमारे मुख्यमंत्री खुद जनेऊधारी पंडित हैं। उनके राज में परीक्षा के दौरान ब्राह्मण छात्रों की जनेऊ उतरवा ली गई। अगर एक पंडित मुख्यमंत्री के शासन में ब्राह्मण की जनेऊ उतर जाए, तो फिर क्या बचता है? यह मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश है।

CM को मिली धमकी का मुद्दा उठाया

वहीं, विधायक हरिमोहन शर्मा ने जेलों में अपराधियों को मिल रही विशेष सुविधाओं और वहां से जारी मुख्यमंत्री को मिल रही धमकियों का मुद्दा भी सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि अगर जेलों से ही मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, तो इससे बड़ा प्रशासनिक फेलियर और क्या हो सकता है? आखिर अपराधियों को यह छूट मिल कैसे रही है? राज्य सरकार कानून व्यवस्था ठीक से नहीं चला पा रही है।

‘आप तो बेबस हैं’- गृह राज्यमंत्री पर तंज

हरिमोहन शर्मा ने राज्य के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गृह राज्यमंत्री जी, आप खुद जानते हैं कि आपके पास कोई अधिकार नहीं हैं। आप एक हेड कांस्टेबल का तबादला भी नहीं कर सकते। मेरा चैलेंज है कि आप एक हेड कांस्टेबल तक का तबादला कर दिखाइए। यह तो ठन-ठन गोपाल जैसे राज्य मंत्री होने जैसा है।
इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने जवाब देते हुए कहा मुझे गृह राज्य मंत्री के पूरे अधिकार प्राप्त हैं। जो भी कार्रवाई होनी चाहिए, वह की जाएगी।

यहां देखें वीडियो-

जनेऊ उतरवाने का क्या है पूरा विवाद?

गौरतलब है कि हाल ही में हुई REET-2025 परीक्षा के दौरान डूंगरपुर जिले के दो केंद्रों पर ब्राह्मण छात्रों की जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया था, जिसे लेकर कांग्रेस विधायक ने सरकार पर हमला बोला। इस घटना के बाद जनेऊ उतरवाने वाले दो कार्मिकों पर गाज गिरी है। सुंदरपुर केंद्र की महिला सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि पुनाली सेंटर के हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।

Hindi News / Jaipur / ‘पंडित जी के राज में उतरी छात्रों की जनेऊ…’, MLA हरिमोहन शर्मा बोले- ये मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो