9 अप्रेल से दौड़ेगी पु़णे-सांगानेर स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने पु़णे से सांगानेर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बुधवार से शुरू होगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। पुणे के लिए संचालित होने वाली ट्रेनों में लंंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुणे-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 अप्रेल से 25 जून तक (12 ट्रिप) चलेगी। यह पुणे से प्रत्येक बुधवार को सुबह 9.45 बजे रवाना होकर गुरुवार को 5.40 बजे सांगानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 अप्रेल से 26 जून तक (12 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक गुरूवार को सुबह 11.35 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 09.30 बजे पुणे पहुंचेगी।अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का बदला रूट
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड के उमरदाशी-छापी स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 887 पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस वजह से मंगलवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की 2 ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 8 अप्रेल को गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी ट्रेन, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन बदले रूट वाया महेसाना, पाटन, भीलड़ी, पालनपुर होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी। यह भी पढ़ें