scriptJaipur Murder: डबल मर्डर से जयपुर में सनसनी, गर्भवती पत्नी-विधवा चाची की हथौड़ी से वार कर हत्या, आरोपी ने की आत्महत्या | Husband kills pregnant wife and aunt in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Jaipur Murder: डबल मर्डर से जयपुर में सनसनी, गर्भवती पत्नी-विधवा चाची की हथौड़ी से वार कर हत्या, आरोपी ने की आत्महत्या

आर्थिक तंगी और गृह क्लेश घटना का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने पति-पत्नी के मोबाइल जब्त किए हैं, जिनकी भी जांच करेगी।

जयपुरMar 31, 2025 / 10:01 pm

Rakesh Mishra

jaipur murder
राजस्थान की राजधानी जयपुर के बेनाड़ रेलवे स्टेशन के पास शिव विहार कॉलोनी में सोमवार को आर्थिक तंगी व गृह क्लेश के चलते तीन लोगों की जान चली गई। ऑटो चालक पंकज कुमावत (36) ने गणगौर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अपनी गर्भवती अपनी पत्नी सुनीता (33) व विधवा चाची मधु (50) की हत्या कर दी और फिर खुद ने आत्महत्या कर ली।

संबंधित खबरें

आरोपी ने आत्महत्या करने से पहले 9 वर्षीय बेटे यंश पर भी हथौड़ी से वार किया, लेकिन बेटा अपने 8 वर्षीय मौसेरे भाई हिमांश के साथ बचकर घर से बाहर भाग गया। दोनों बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर से बाहर आए और उन्होंने पंकज के अन्य परिजन व पुलिस को सूचना दी। करधनी थानाधिकारी हवा सिंह मौके पर पहुंचे।
घर में चारों तरफ खून फैला था और आरोपी की पत्नी व चाची के लहूलुहान शव पड़े थे और एक कमरे में आरोपी फंदे से लटका था। एफएसएल टीम से घटना स्थल की जांच करवाने के बाद तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल में रखवाए हैं। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

मम्मी की चीख सुनकर गया, तो फर्श पर पड़ी थी

पुलिस को पूछताछ में यंश ने बताया कि वह हिमांश के साथ टीवी देख रहा था, तभी मम्मी की चीख सुनकर भागकर वहां गया। मम्मी फर्श पर पड़ी थी और पापा मार रहे थे। मम्मी के खून निकल रहा था। वह भी चिल्लाने लगा तो पापा उसे मारने को दौड़े।

दादी ने बचाई जान

दोनों बच्चों ने पुलिस को बताया कि पंकज ने उनको भी मारने के लिए हमला किया, लेकिन सुनीता की चीख सुनकर मधु गेट के पास पहुंच गई थी। बच्चों पर हमला करते देख मधु ने बीच बचाव किया और बच्चों को घर से बाहर भगा दिया। पंकज ने मधु पर हथौड़ी से ताबड़तोड वार कर हत्या कर दी। लोगों ने बताया कि पंकज ऑटो चलाने के साथ फाइनेंस का काम भी करता था।
यह वीडियो भी देखें

ढाई वर्ष पहले बनाया मकान

पुलिस ने बताया कि पंकज ने आलीशान मकान बना रखा है। मकान बनाने में पत्नी सुनीता के पीहर वालों से मदद भी ली थी। कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि सुनीता ने उनको बताया था कि वह दो माह की गर्भवती है। चार दिन पहले पंकज का सुनीता से झगड़ा हो गया था। तभी से घर में तनाव चल रहा था। आर्थिक तंगी और गृह क्लेश घटना का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने पति-पत्नी के मोबाइल जब्त किए हैं, जिनकी भी जांच करेगी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Murder: डबल मर्डर से जयपुर में सनसनी, गर्भवती पत्नी-विधवा चाची की हथौड़ी से वार कर हत्या, आरोपी ने की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो