scriptHeatwave Alert: राजस्थान में पूरब से लेकर पश्चिम तक 3 दिन हीटवेव का अलर्ट…वीकेंड पर गिरेगा पारा | Heatwave alert for 3 days from east to west in Rajasthan… temperature will fall on weekend | Patrika News
जयपुर

Heatwave Alert: राजस्थान में पूरब से लेकर पश्चिम तक 3 दिन हीटवेव का अलर्ट…वीकेंड पर गिरेगा पारा

प्रदेश में अगले 3 दिन हीटवेव का दौर चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है, वीकेंड पर प्रचंड गर्मी से आंशिक राहत मिलने की जताई उम्मीद

जयपुरApr 15, 2025 / 09:09 am

anand yadav

Weather Update Rajasthan Heatwave Second Spell Start 15-16-17 April weather what know IMD
Rajasthan Weather: राजस्थान में आगामी 19 अप्रेल तक आसमान से बरसती आग से राहत नहीं मिलने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 16 से 18 अप्रेल के दौरान गर्मी का सबसे प्रचंड असर रहने की आशंका है। आज से 19 अप्रेल तक पश्चिमी इलाकों के साथ पूर्वी राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अंदेशा है। 16-18 अप्रेल के दौरान पश्चिमी राजस्थान और 17-18 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर रात में भी पारे में बढ़ोतरी होने पर सर्वाधिक गर्मी का असर रहने की चेतावनी जारी की गई है।

वीकेंड पर गर्मी से राहत की उम्मीद

आईएमडी के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश के पूर्व-पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगी। 19 और 20 अप्रेल को फिर से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आज से 18 अप्रेल तक दिन और रात में पारे में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा उसके बाद के 2 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather: ‘मरू-धरा’में आसमानी आफत का अलर्ट… मरू इलाके में बरसेंगे अंगारे

पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का दौर

प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। बाड़मेर, जैसलमेर में दिन का तापमान 45 डिग्री या उससे अधिक दर्ज हो रहा है। वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में प्रचंड गर्मी का असर रहने वाला है। मैदानी इलाकों में लू चलने की भी आशंका है।

पूर्वी राजस्थान में 3 दिन अलर्ट

मौसम विज्ञानियों के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी भागों के साथ पूर्वी इलाके भी अगले तीन दिन हीटवेव की जद में आने वाले हैं। पश्चिमी सतही गर्म हवाओं के असर से लगभग पूरे प्रदेश में अगले तीन दिन हीटवेव का दौर सक्रिय रहने की चेतावनी दी गई है। हालांकि वीकेंड पर मौसम के मिजाज में आंशिक बदलाव होने और पारे में गिरावट से प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / Jaipur / Heatwave Alert: राजस्थान में पूरब से लेकर पश्चिम तक 3 दिन हीटवेव का अलर्ट…वीकेंड पर गिरेगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो