संगीतमय सुंदरकांड के पाठ
चांदी की टकसाल स्थित ठिकाना मंदिर श्री काले हनुमानजी में केसरी के नंदन का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार मध्य रात्रि में महंत गोपालदास के सान्निध्य में हनुमानजी का सहस्त्रधाराभिषेक के साथ जन्माभिषेक किया गया। मंदिर के युवाचार्य पं. योगेश शर्मा ने बताया कि सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड के पाठ हुए।108 औषधि द्रव्य व तीर्थजल से अभिषेक
खोले के हनुमानजी मंदिर में सुबह हनुमानजी महाराज का 108 औषधि द्रव्यों व विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ महाअभिषेक कराया गया। इसके बाद षोडशोपचार पूजन हुआ। हनुमानजी को चांदी की पोशाक धारण करवा कर विशेष श्रृंगार किया गया। दोपहर में विशेष उत्सव आरती हुई।आरती के साथ खुले दर्शन

सजी झांकी

सिंदूरी चोला अर्पण किया

चांदपोल बाजार स्थित ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी में महंत नरेंद्र तिवाड़ी के सान्निध्य में हनुमत जन्मोत्सव भी मनाया गया। हनुमानजी का पंचामृत अभिषेक कर केवड़ा व गुलाब जल, सुगंधित इत्र, गंगाजल आदि को मिश्रित कर स्नान करवाया गया। हनुमानजी को सिंदूरी चोला अर्पण कर सोने-चांदी का वर्क लगा कर पीले की सुनहरा काम की हुई पोशाक धारण करवाई गई। इसके बाद संगीतमय सुंदर कांड के पाठ किए।