script‘जवाहर स‍िंह बेढ़म को अमित शाह तुरंत करें बर्खास्त’, हनुमान बेनीवाल की बड़ी मांग, मदन राठौड़ ने किया पलटवार, जानें क्या है मामला | Hanuman Beniwal Big Demand Amit Shah should immediately sack Jawahar Singh Bedham Madan Rathore retaliated Know what is matter | Patrika News
जयपुर

‘जवाहर स‍िंह बेढ़म को अमित शाह तुरंत करें बर्खास्त’, हनुमान बेनीवाल की बड़ी मांग, मदन राठौड़ ने किया पलटवार, जानें क्या है मामला

Rajasthan Political News : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अम‍ित शाह से राजस्‍थान के गृह राज्‍य मंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म को बर्खास्‍त करने की मांग की। जिसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा वे क्या बोलते हैं उसका जवाब तो वे ही देंगे।

जयपुरApr 01, 2025 / 11:40 am

Sanjay Kumar Srivastava

Hanuman Beniwal Big Demand Amit Shah should immediately sack Jawahar Singh Bedham Madan Rathore retaliated Know what is matter
Rajasthan Political News : राजस्‍थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के एसआई दामाद अन‍िल खटाना के मुद्दे पर प्रदेश की सियासत गरम हो गई है। पीसीसी सुप्रीमो गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा, नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी जवाहर सिंह बेढ़म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह से राजस्‍थान के गृह राज्‍य मंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म को बर्खास्‍त करने की मांग कर मामले को ‘हॉट’ कर दिया है।

संबंधित खबरें

दामाद को ढूंढ़ने में सीबीआइ दिखा रही लचीलापन

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट ‘X’ पर ल‍िखा कि गृह मंत्री अमित शाह, आपका ध्यान राजस्थान में आपकी पार्टी भाजपा के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद और दिल्ली पुलिस में SI पद पर कार्यरत अनिल खटाना से जुड़े मामले की तरफ आकर्षित करूंगा। सीबीआइ अनिल खटाना को दो माह से ढूंढ़ रही है, चूंकि गृह राज्य मंत्री आपकी पार्टी से है और सत्ता के दबाव में कहीं न कहीं एजेंसी आपकी पार्टी की वजह से रिश्वत की रकम लेकर भागे गृह राज्य मंत्री के दामाद को ढूंढ़ने में लचीलापन दिखा रही होगी।

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करें

हनुमान बेनीवाल ने आगे लिखा चूंकि एक तरफ आपकी पार्टी के नेता हर रोज सोनिया गांधी के दामाद व प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों को लेकर हर रोज कहीं न कहीं बोलते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में आपकी पार्टी के ही गृह राज्य मंत्री के दामाद के मामले में भाजपा ने चुप्पी साध रखी है, इसलिए आप अविलंब राजस्थान के सीएम भजनलाल को निर्देशित करके राजस्थान के गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करावे,ताकि CBI पर अनुचित दबाव नहीं रहे और वो अपनी स्वायत्तता के साथ कार्य कर सके।
यह भी पढ़ें

RGHS में बड़ा घोटाला, कमाल है…फर्जी मरीजों के 4 गुना बिल बनाकर उठा रहे भुगतान

नैतिकता के नाते त्यागपत्र दे गृह राज्य मंत्री

हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि राजस्थान के गृह राज्य मंत्री को भी नैतिकता के नाते त्याग पत्र दे देना चाहिए क्योंकि इस मामले के साथ गृह राज्य मंत्री और उनके निकट के लोगों पर कई गंभीर आरोप लग चुके है।
यह भी पढ़ें

1 अप्रैल से राजस्थान में बढ़ीं टोल दरें, नेशनल हाईवे पर चलना आज से हुआ महंगा

बेनीवाल क्या बोलते हैं, उन्हें खुद बाद में पता चलता है

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के गृह राज्य मंत्री को लेकर दिए गए बयान के बारे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जोधपुर के सर्किट हाउस में कहा कि वे क्या बोलते हैं उसका जवाब तो वे ही देंगे। उन्हें बाद में पता चलता है कि वे क्या बोल गए हैं। मेरा तो मानना है कि किसी भी राजनेता पर बिना किसी पुष्टि के व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने चाहिए।
यह भी पढ़ें

April Fool Day Special : आम आदमी को तो हर दिन मूर्ख बनाया जा रहा है जनाब… गुस्सा तो आएगा

अन‍िल खटाना द‍िल्‍ली पुल‍िस में हैं सब इंस्पेक्‍टर, 2 माह से ढूंढ़ रही है CBI

अन‍िल खटाना गृह राज्‍य मंत्री जवाहर स‍िंह बेढम के दामाद हैं। वह द‍िल्ली पुल‍िस में सब इंस्‍पेक्‍टर पद पर कार्यरत हैं। वह द‍िल्‍ली लाहौरी गेट थाने में तैनात हैं। उन पर घूस लेकर फरार होने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने 29 जनवरी को अन‍िल खटाना को र‍िश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के ल‍िए जाल ब‍िछाया पर भनक लगने के बाद आरोपी फरार हो गया। सीबीआई उसे 2 महीने से ढूंढ़ रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुरानी द‍िल्‍ली के सैय्यद अनीस अहमद की श‍िकायत पर हुई थी।
यह भी पढ़ें

Weather Update : 1 अप्रेल से बदलेगा मौसम, राजस्थान में इन 2 दिन होगी बारिश, गरजेंगे मेघ

हां, अनिल खटाना मेरे दामाद हैं – जवाहर सिंह बेढम

राजस्थान के गृह राज्‍य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मीड‍िया को बताया था, हां, अनिल खटाना मेरे दामाद हैं, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। एजेंसी जांच कर रही है, उसे करनी भी चाहिए। ये उसका अधिकार भी है। जांच में जो भी पाया जाएगा, एजेंसी उसके अनुसार आगे निर्णय करेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत व जिला परिषद पुनर्गठन पर आई बड़ी खबर, एक बार फिर बढ़ी डेट

डोटासरा बोले -मंत्री पद से इस्तीफा दें बेढ़म, जूली ने न‍िष्‍पक्ष जांच की मांग की

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। ताकि जांच प्रभावित न हो और पुलिस व एजेंसियां स्वतंत्र होकर अपनी कार्रवाई कर सके। वहीं नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने भी कहा था क‍ि न‍िष्‍पक्ष जांच होनी चाह‍िए।

Hindi News / Jaipur / ‘जवाहर स‍िंह बेढ़म को अमित शाह तुरंत करें बर्खास्त’, हनुमान बेनीवाल की बड़ी मांग, मदन राठौड़ ने किया पलटवार, जानें क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो