scriptराजस्थान की भाजपा सरकार पर गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा निशाना, जानें क्या-क्या कहा | Govind Singh Dotasara Targeted Rajasthan BJP Government know what he said | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की भाजपा सरकार पर गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा निशाना, जानें क्या-क्या कहा

Rajasthan Political News : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में एक भी वायदा पूरा नहीं किया।

जयपुरApr 07, 2025 / 03:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Govind Singh Dotasara Targeted Rajasthan BJP Government know what he said
Rajasthan Political News : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर उसके डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जनता से किया एक भी वायदा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया हैं।

राज्य में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी

डोटासरा ने सोमवार को उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी कर जनता से वायदा किया और वोट मांगे थे, इसके बारे में कोई बात करने को तैयार नहीं है। डोटासरा ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा केवल भाषण देने में ही व्यस्त रहते है। राज्य में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है।

परिसीमन दुर्भावनापूर्ण व राजनैतिक आधार पर

डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में पंचायती राज संगठनों का परिसीमन दुर्भावनापूर्ण एवं राजनैतिक आधार पर किया जा रहा है जो ठीक नहीं है और यह संविधान का उल्लंघन है। परिसीमन के लिए जो उच्च स्तर पर राजनैतिक कमेटी बनाई गयी है वह भी नियमानुसार नहीं है। यह कमेटी जयपुर में ओटीसी में बुलाकर सरकार के अधिकारियों की बैठक लेती है और उन्हें मनमानेपूर्ण परिसीमन करने के लिए धमकाया जाता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर सहित 5 शहरों में जल्द लॉन्च होगी आवासीय योजना

चुनाव टालना संविधान का उल्लंघन

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन राज्य सरकार द्वारा इनके चुनावों को टालना संविधान का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें

Good News : लाडो प्रोत्साहन योजना में बड़ा बदलाव, सेविंग बॉण्ड की राशि बढ़ाई

सरकार के मंत्री और विधायक कर रहे अनर्गल बयानबाजी

डोटासरा ने कहा कि राज्य में अपराध एवं भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ रहा है कि इसके लिए सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है। सरकार के मंत्री और विधायक अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की भाजपा सरकार पर गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा निशाना, जानें क्या-क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो