राज्य में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी
डोटासरा ने सोमवार को उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी कर जनता से वायदा किया और वोट मांगे थे, इसके बारे में कोई बात करने को तैयार नहीं है। डोटासरा ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा केवल भाषण देने में ही व्यस्त रहते है। राज्य में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है।परिसीमन दुर्भावनापूर्ण व राजनैतिक आधार पर
डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में पंचायती राज संगठनों का परिसीमन दुर्भावनापूर्ण एवं राजनैतिक आधार पर किया जा रहा है जो ठीक नहीं है और यह संविधान का उल्लंघन है। परिसीमन के लिए जो उच्च स्तर पर राजनैतिक कमेटी बनाई गयी है वह भी नियमानुसार नहीं है। यह कमेटी जयपुर में ओटीसी में बुलाकर सरकार के अधिकारियों की बैठक लेती है और उन्हें मनमानेपूर्ण परिसीमन करने के लिए धमकाया जाता है। यह भी पढ़ें
राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर सहित 5 शहरों में जल्द लॉन्च होगी आवासीय योजना
चुनाव टालना संविधान का उल्लंघन
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन राज्य सरकार द्वारा इनके चुनावों को टालना संविधान का उल्लंघन है। यह भी पढ़ें