साथ ही अतिरिक्त 21 रुपए कमीशन भी मिलता रहेगा
राज्य सरकार वर्तमान में हर राशन डीलर को 100 किलोग्राम गेहूं का आवंटन करने पर 26 रुपए कमीशन देती है, जिसे अब 13.70 रुपए बढ़ाकर 39.70 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके अतिरिक्त केंद्र से मिलने वाला 90 रुपए और पॉश मशीनों से आवंटन करने पर मिलने वाला अतिरिक्त 21 रुपए कमीशन पहले की तरह ही मिलता रहेगा।अब डीलर्स की आर्थिक समस्याएं कम होंगी – डिंपल शर्मा
अखिल भारतीय उचित मूल्य दुकानदार संघ अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने बताया कि बढ़ाए गए कमीशन में से 9.21 रुपए की कटौती वजन तोलने की मशीन और पोस मशीन के रख-रखाव के लिए होगी। डिंपल शर्मा ने कहा कि इससे डीलर्स की आर्थिक समस्याएं कम होंगी। यह भी पढ़ें