राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने की भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित
लम्बे इंतजार के बाद आखिर राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए परीक्षा की तिथि व परिणाम जारी करने की भी तिथि जारी कर दी है। इस परीक्षा में रीट में सफल अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे। राजस्थान में पिछले लम्बे समय से थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का इंतजार हो रहा था। इसके लिए पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से रीट का आयोजन किया गया है। रीट का परिणाम भी जल्द जारी होने वाला है।
इधर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार शाम को थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने तृतीय श्रेणी अध्यापक (Level 1 & 2) सीधी भर्ती परीक्षा-2025 को शामिल करते हुए वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाली 44 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित “Exam Calendar” जारी किया।
17 से 21 जनवरी 2026 को होगी परीक्षा
बोर्ड के अनुसार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा अगले वर्ष 17 से 21 जनवरी 2026 में होगी। वहीं इस परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई 2026 को घोषित किया जाना प्रस्तावित है।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को मार्च 2025 से सितम्बर 2026 तक होने वाली आगामी 44 भर्ती परीक्षाओं का कलैण्डर जारी किया है। इसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2025 को भी शामिल किया गया है। 27 व 28 फरवरी को हुई थी रीट
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन राजस्थान में 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में हुआ। इसमें शिक्षक बनने की उम्मीद में काफी संख्या में परीक्षार्थी बैठे थे। रीट के आयोजन के बाद अभ्यर्थी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार देख रहे थे। अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसकी तारीखें घोषित कर दी हैं।