scriptराजस्थान में महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, विभाग FREE में देगा खजूर, मखाने और एक किलो घी | Good News From Women And Child Development For Pregnant Women Will Get Nutrition Kit 1 KG Ghee Makhana Dates Etc | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, विभाग FREE में देगा खजूर, मखाने और एक किलो घी

Rajasthan News: किट में एक किलो घी के अलावा आधा किलो खजूर, मखाना, रोस्टेड चना व मूंगफली, फोर्टिफाइड चावल, मिल्क पाउडर व गुड आदि शामिल होगा।

जयपुरApr 02, 2025 / 07:42 am

Akshita Deora

Good News For Pregnant Women: अतिकुपोषित बच्चों को अब सप्ताह में पांच दिन 25 ग्राम दूध पाउडर मिलेगा। यह दूध पोषाहार में मिलाकर दिया जाएगा। वहीं गर्भवती महिलाओं को 1 किलो घी सहित मखाना व खजूर आदि का सुपोषण न्यूट्री किट दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बजट स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को फाइल भेज दी है। विभाग के अफसरों के अनुसार जुलाई से बच्चों को बढ़ा हुआ दूध और गर्भवती महिलाओं को किट मिलने लग जाएंगे।
अतिकुपोषित बच्चों को पोषाहार में अभी 15 ग्राम दूध पाउडर विभाग दे रहा है। मुयमंत्री ने पिछले माह ही अतिकुपोषित बच्चों को 10 ग्राम दूध पाउडर बढ़ाकर देने की घोषणा की थी। इसके बाद विभाग ने इसकी फाइल चला दी है। स्वीकृति मिलते ही अतिकुपोषित बच्चों को 25 ग्राम दूध पाउडर दिया जाएगा। 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक के करीब 70 हजार अतिकुपोषित बच्चों को दूध पाउडर मिलेगा। विभाग के अफसरों की मानें तो इस पर हर साल करीब 3.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस रूट पर आज से दौड़ेगी नई ट्रेन, सांसद की मांग पर रेलमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा

अतिकुपोषित बच्चों को 15 ग्राम की जगह अब 25 ग्राम दूध पाउडर पोषाहार के साथ दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को सुपोषण न्यूट्री किट में घी, खजूर व मखाने आदि दिए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
-ओ.पी. बुनकर, निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं

यह भी पढ़ें

Holiday News: एक साथ 10-11-12-13-14 अप्रेल की रहेगी छुट्टी, स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

2.50 लाख गर्भवतियों को देंगे किट

स्वस्थ शिशु के जन्म के लिए गर्भवती महिलाओं को अब सुपोषण न्यूट्री किट मिलेंगे। किट में एक किलो घी के अलावा आधा किलो खजूर, मखाना, रोस्टेड चना व मूंगफली, फोर्टिफाइड चावल, मिल्क पाउडर व गुड आदि शामिल होगा। ये किट 5 माह से 9 माह की गर्भावस्था में दो बार दिए जाएंगे। अफसरों के अनुसार इससे करीब ढाई लाख गर्भवती महिलाओं को फायदा मिलेगा। इस पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, विभाग FREE में देगा खजूर, मखाने और एक किलो घी

ट्रेंडिंग वीडियो