scriptScholarship : राजस्थान में छात्रों के लिए खुशखबरी, छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें नया शेड्यूल | Good news for students, scholarship application date extended in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Scholarship : राजस्थान में छात्रों के लिए खुशखबरी, छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें नया शेड्यूल

Rajasthan Scholarship 2025 : राजस्थान में छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी, छात्रों के लिए बड़ी राहत। छात्रों के लिए मौका, अब छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की नई तारीख जारी।

जयपुरApr 02, 2025 / 04:50 pm

rajesh dixit

CG Scholarship 2025: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 तक, जल्दी करें..
जयपुर। राजस्थान सरकार ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य योग्य समुदायों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 अप्रेल 2025 कर दी गई है। छात्र ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। देरी से आवेदन करने वालों के लिए पोर्टल स्वतः निरस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने छात्र-छात्राओं की सुविधा और मांग के आधार पर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृति योजनाओं की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है।


यह भी पढ़ें

School Holiday : शिविरा पंचांग में संशोधन, 11 अप्रैल को सभी स्कूल बंद, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

छात्रवृत्ति आवेदन में देरी मत करें, 30 अप्रैल आखिरी मौका

निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए विभिन्न छात्रवृति योजनाओं में अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्धघुमंतू समुदाय/मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय/राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है।

छात्रवृत्ति पोर्टल पर नया नियम लागू, अब देरी करने पर होगा नुकसान

अग्रवाल ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृति पोर्टल पर पंजीयन/नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठयक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि को अद्यतन (अपडेट) करने के लिए अन्तिम तिथि 21 अप्रेल 2025 निधारित की गई है। साथ ही उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस आनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कर आनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम तिथि/पोर्टल बन्द करने की तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रेल, 2025 किया गया है। विभाग द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि छात्रवृति आवेदन विद्यार्थी के स्तर पर 45 दिनों से अधिक व शिक्षण संस्थानों के स्तर पर 30 दिनों से अधिक लंबित रहता है तो ऐसे आवेदनों को पोर्टल द्वारा स्वत: ही निरस्त कर दिया जाएगा।
निदेशक ने बताया कि अभ्यर्थी विभाग के वेब पोर्टल www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/ scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप अथवा मोबाइल ऐप एसजेईडी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन पेपरलेस छात्रवृत्ति आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Exam Syllabus Update: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के सिलेबस में बड़ा बदलाव संभव, अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ

Hindi News / Jaipur / Scholarship : राजस्थान में छात्रों के लिए खुशखबरी, छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें नया शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो