scriptJaipur News: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति लेना हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने रुपए | Getting a copy of birth-death certificate in Jaipur has become expensive | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति लेना हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने रुपए

Jaipur News: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति लेना अब महंगा हो गया है। पहले एक प्रति के 10 रुपए फीस ली जाती थी। इसे बढ़ाकर अब…

जयपुरMar 04, 2025 / 07:52 am

Anil Prajapat

birth-certificate
Jaipur News: जयपुर। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति लेना अब महंगा हो गया है। पहले एक प्रति के 10 रुपए फीस ली जाती थी। इसे बढ़ाकर अब 50 रुपए कर दिया है। हालांकि, पहली प्रति नि:शुल्क मिलेगी।
इसके बाद जितनी प्रति लेंगे, हर प्रति का 50 रुपए भुगतान करना होगा। इस मामले में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय ने एक आदेश जारी किया था। इस आदेश की पालना में सोमवार को ग्रेटर निगम ने भी आदेश जारी कर दिए।

ये भी किया

गैर संस्थागत जन्म या मृत्यु की सूचना 21 से 30 दिन तक देने पर पहले एक रुपए विलम्ब शुल्क का प्रावधान था। इसे बढाकऱ अब 20 रुपए कर दिया है। 30 दिन से एक वर्ष के भीतर 50 की जगह अब 100 रुपए विलम्ब शुल्क देना होगा।

21 दिन की देरी पर लगेंगे इतने रुपए

चिकित्सा संस्थाओं की ओर से जन्म-मृत्यु पंजीयन में 21 दिन से अधिक विलम्ब होने पर 50 की जगह 250 रुपए और अधिकतम एक हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति लेना हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो