आरओ भी देरी से जारी
पड़ताल में यह भी सामने आया कि इस बार एफसीआइ की ओर से गेहूं के उठाव के लिए ऑनलाइन आरओ 16 अप्रेल तक जारी हुआ। उधर, मजदूरों की कमी के चलते अफरा-तफरी पहले से ही मची हुई है। ऐसे में अब उठाव के लिए 10 दिन का समय ही बचा है। एफसीआइ के गांधी नगर डिपो पर एक ट्रक चालक ने कहा कि गेहूं के लिए चाकसू से आया हूं। किसी तरह गेहूं भरने के लिए मजदूरों को राजी किया है, लेकिन 500 की जगह 250 बोरी ही भरी जा रही हैं।Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, अब नीलामी में बैंकों के नाम हो चुकी जमीन वापस मिल सकेगी
3 दिन में भरा जा रहा एक ट्रक
मई महीने के लिए गेहूं का उठाव कम होने पर पत्रिका ने शनिवार को पड़ताल की तो ये तस्वीर सामने आई। एफसीआइ डिपो पर हमाल को एक बोरी उठाने के 3 रुपए 30 पैसे तक ही मिलते हैं। वहीं अभी मंडियों में गेहूं की बंपर आवक हो रही है। ऐसे में वहां उन्हें एक बोरी उठाने के 8 से 10 रुपए तक मिल रहे हैं। ऐसे में एफसीआइ डिपो पर मजदूरों का टोटा हो गया है और एक ट्रक तीन दिन में भरा जा रहा है। इधर-उधर से मजदूर लाकर किसी तरह ट्रकों में गेहूं लोड किया जा रहा है।बांसवाड़ा-जयपुर रोडवेज बस पर छापा, कंडक्टर को देख अफसर चौंकें, पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा
बडे़ जिलों में अब तक गेहूं उठाव की स्थिति
जिला – आवंटन – उठावजयपुर – 148570 – 39470
नागौर – 121200 – 48200
उदयपुर – 111521 – 56770
अलवर – 115130 – 43060
जोधपुर – 110000 – 5380
अजमेर – 82410 – 78340
बाड़मेर – 98540 – 44470
झालावाड़ – 53070 – 21690
धौलपुर – 45260 – 4750
पाली – 67150 – 13660
आवंटन उठाव की मात्रा क्विंटल में है।