खाद्य सुरक्षा योजना में आया अपडेट, सीएम भजनलाल ने दी राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को नई पॉवर
Food Security Scheme Update : खाद्य सुरक्षा योजना में आया नया अपडेट। योजना से वंचित लोगों की परेशानी को देख सीएम भजनलाल शर्मा ने ने उठाया बड़ा कदम। प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को दिया एक और अधिकार।
Food Security Scheme Update : खाद्य सुरक्षा योजना में आया नया अपडेट। सीएम भजनलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों के नाम जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को योजना में शामिल अपात्र लोगों के नाम हटाने और पात्र लोगों के नाम जोड़ने के लिए अधिकृत किया है। नई व्यवस्था से अब ज्यादा पात्र लोग योजना से जुड़ सकेंगे।
जानकारी के अनुसार जिला कलक्टरों से संवाद के दौरान सामने आया कि जिले में रात्रि चौपाल के दौरान लोग खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए कलक्टरों से गुहार लगाने के लिए आ रहे थे। पात्र होते हुए भी ऐसे लोगों के नाम कलक्टर नहीं जोड़ पा रहे थे।
जिला कलक्टरों को किया अधिकृत
सीएम भजनलाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टरों को भी खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों के नाम जोड़ने और अपात्र लोगों के नाम हटाने के लिए अधिकृत किया। सरकार ने जिला कलक्टर को दिए अधिकार का गजट नोटिफिकेशन तो जारी कर दिया, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया कि जिला कलक्टर के यहां आने वाले आवेदनों की संवीक्षा कैसे होगी।
श्रीगंगानगर की जिला रसद अधिकारी कविता ने बताया कि खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए पोर्टल 26 जनवरी से खुला हुआ है। इस पर ऑनलाइन घर से या फिर ई-मित्र के जरिए आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों की कमेटी जांच करती है। आवेदक के पात्र पाए जाने पर उसका नाम सूची में जोड़ दिया जाता है। अपात्र का नाम हटाने के बारे में शिकायत मिलने पर उसकी जांच की जाती है। जिसके खिलाफ शिकायत है, वह अपात्र के लिए निर्धारित श्रेणी में आता है तो नाम हटा दिया जाता है। फिलहाल ऐसे लोगों के लिए गिव-अप अभियान चल रहा है।