scriptजयपुर BJP मुख्यालय में चले लात-घूंसे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी थे मौजूद; इस वजह से हुआ विवाद; देखें VIDEO | fight between workers in Jaipur BJP headquarters state president Madan Rathod was also present | Patrika News
जयपुर

जयपुर BJP मुख्यालय में चले लात-घूंसे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी थे मौजूद; इस वजह से हुआ विवाद; देखें VIDEO

Rajasthan BJP News: भाजपा के जयपुर स्थित मुख्यालय में गुरुवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब अल्पसंख्यक मोर्चा की एक बैठक के दौरान दो कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई।

जयपुरFeb 27, 2025 / 03:43 pm

Nirmal Pareek

Fight in Jaipur BJP headquarter
Rajasthan BJP News: भाजपा के जयपुर स्थित मुख्यालय में गुरुवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब अल्पसंख्यक मोर्चा की एक बैठक के दौरान दो कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत स्वागत को लेकर हुई असहमति से हुई, जो देखते ही देखते लात-घूंसों तक पहुंच गई।
दरअसल, बैठक में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की और दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास किया। सूत्रों का कहना है कि यह विवाद तब शुरू हुआ, जब एक कार्यकर्ता ने दूसरे पर स्वागत में लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद बात बढ़ती चली गई।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मामले को शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच विवाद चलता रहा। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच की जा सकती है।

कैसे हुई कार्यकर्ताओं में हाथापाई?

बता दें, आज बीजेपी मुख्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक थी। जैसे ही बैठक शुरू हुई, उस समय अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता जैकी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को मंच तक लेकर आए। जैसे ही वह मंच पर चढ़ने लगे तो उन्हें मोर्चे के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी ने रोका, इस पर जैकी ने जावेद को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए। फिर बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / जयपुर BJP मुख्यालय में चले लात-घूंसे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी थे मौजूद; इस वजह से हुआ विवाद; देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो