पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लोकेश जोशी और निखिल जोशी
Jaipur News: फुलेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों के करोड़ों रुपए हड़पने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आईपीएस अधिकारी आंनद शर्मा ने बताया कि परिवादी संजय कुमार यादव निवासी मदनगंज किशनगढ़ जिला अजमेर व अन्य लोगों ने फुलेरा थाने में लोकेश जोशी व निखिल जोशी व अन्य के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया।
रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने जोशी इन्वेस्टमेन्ट ग्रुप नाम से एक कम्पनी खोली। जिसमें निवेश करने पर राशि को शेयर मार्केट में लगाकर मात्र 45 दिनों में 50-80 प्रतिशत का करीब-करीब डबल मुनाफा दिए जाने का लालच दिया और लोगों से करोड़ों रुपए ले लिए। लोगों को निवेश की गई राशि तय समय पर नहीं मिली तो पिता-पुत्र ने संपर्क करना बंद कर दिया।
एएसपी मुख्यालय जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां के निर्देशन में सांभरलेक सीओ अनुपम मिश्रा के सुपरविजन व थानाधिकरी फुलेरा श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने लोकेश जोशी (48) व उसके बेटे निखिल जोशी (22) निवासी जाटों का मोहल्ला मौखमपुरा हाल निवासी अनुविहार कॉलोनी फुलेरा को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में श्रवण कुमार थानाधिकारी फुलेरा, सुभाष चन्द एएसआई, हैड कांस्टेबल फूलचन्द, सरदार सिंह, विश्वेन्द्र की अहम भूमिका रही।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी लोकेश जोशी पर कोरोना काल में कर्ज हो गया। उसने अपने फुलेरा के मकान को बेचकर कर्जा चुकाया तथा परिवार सहित किराए के मकान में रहने लगा। लोकेश जोशी पहले फास्ट फूड की दुकान चलाता था। लोकेश के बेटे निखिल ने शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया जिसमें मुनाफा होने पर निखिल जोशी ने अपने दोस्तों को मुनाफे की राशि बांटी। निखिल भी लक्जरी लाइफ जीने लगा।
फिर निखिल ने अपने पिता लोकेश जोशी को साथ लिया और जोशी इन्वेस्टमेन्ट ग्रुप के नाम से फुलेरा में कंपनी खोली। दोस्तों व परिचितों से 10-20 हजार लेकर उनको महज 45 दिनों में 80 प्रतिशत तक का मुनाफा दिया। निखिल व लोकेश जोशी लोगों से इनवेस्टमेंट के नाम पर पैसे लेकर मुनाफा बांटने लग गए।
नया चार मंजिला मकान बनवाया, लग्जरी कारें व बाइक खरीदी, सोने के गहने पहनना शुरू किया। अपने बर्थडे आदि की रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को प्रभाव में लिया। जब लोगों को विश्वास हो गया करोड़ों रुपए लेकर मकान व ऑफिस को ताला लगाकर भाग हो गए।
Hindi News / Jaipur / Jaipur: बाप और बेटे ने दिखाया ‘पैसा डबल’ करने का सपना, लोगों में मच गई पैसा देने की होड़, सच्चाई सामने आई तो उड़े होश