scriptजेल से बाहर आते खुद को बताने लगा CBI अफसर, सचिवालय के पास बेरोजगारों को ऐसे जाल में फंसाता, 5 ठग गिरफ्तार | Fake CBI officer in Jaipur duped people of crores of rupees by promising jobs, 5 accused arrested | Patrika News
जयपुर

जेल से बाहर आते खुद को बताने लगा CBI अफसर, सचिवालय के पास बेरोजगारों को ऐसे जाल में फंसाता, 5 ठग गिरफ्तार

Jaipur News: पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने महेश नगर में सीबीआइ अफसर बनकर नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरApr 11, 2025 / 10:02 am

Anil Prajapat

Fake CBI officer in Jaipur
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने महेश नगर में सीबीआइ अफसर बनकर नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, दस्तावेज और सीबीआई स्पेशल ऑफिसर का फर्जी कार्ड बरामद किया।
डीसीपी (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र शर्मा उर्फ रवि शर्मा, विकास यादव गिरधारीपुरा करणी विहार, दिनेश कुमार ओला किशनगढ़, कुलदीप सिंह जाट कालाडेरा, कमल कुमार शर्मा बहरोड का रहने वाला है।
आरोपी को पहले भी सीएसटी टीम ने करणी विहार में फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी जेल से बाहर आने के बाद बार-बार जगह व ठिकाने बदल रहा था। हाल ही सचिवालय के आस-पास घूमकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर ठग रहा था।
Fake CBI officer in Jaipur

इस तरह करते वारदात

आरोपी गैंग के साथ घूमता हुआ बेरोजगार युवाओं की तलाश कर उन्हें सीबीआई स्पेशल ऑफिसर का फर्जी कार्ड, वायरलैस सेट, लाल पट्टी की लग्जरी कार, रसूखदार व्यक्तियों के साथ खुद के फोटो व स्टेटस दिखाता। सचिवालय, देवस्थान विभाग, फायर स्टेशन एवं अन्य कई सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सहायक बाबू के पद पर अस्थायी और संविदा पर नौकरी लगवाने का झांसा देता।
Fake CBI officer in Jaipur
बेरोजगारों से दस्तावेज की नकल कॉपी लेकर आरोपी उन्हें सचिवालय के गेट व अन्य ऑफिसों के गेट पर बुलाता। बेरोजगार युवा प्रभावित होकर नकल दस्तावेज के साथ रुपए भी दे देते। इस कार्रवाई में सीएसटी के कांस्टेबल जितेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Jaipur / जेल से बाहर आते खुद को बताने लगा CBI अफसर, सचिवालय के पास बेरोजगारों को ऐसे जाल में फंसाता, 5 ठग गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो