RGHS : विधायक ने पूछा सवाल, क्या राजस्थान में बंद होने वाली है RGHS योजना ? सरकार ने दिया बड़ा बयान
सार्वजनिक रूप से तो अपमान और अंदर माफी यह नहीं चलेगा-देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि “विधानसभा में जो घटना घटित हुई वे बहुत गंभीर व चिंतनीय हैं। मैंने संसद व कई विधानसभाओं की कार्यवाही देखी है। लेकिन इस प्रकार की घटना देश की किसी भी विधानसभा में किसी भी सदस्य द्वारा नहीं हुई। बार-बार यही कहा जाता है बड़ों को क्षमा और छोटों को उत्पात। लेकिन छोटों के उत्पात की भी एक सीमा होती है। सीमाएं जब लांघ लेते हैं तो बड़ा कष्ट होता है। बड़ी पीड़ा होती है।यह सम्मान मेरा नहीं है। बल्कि सम्मान आसन का होता है।
उन्होंने आगे कहा ” वैसे तो जो टिप्पणी मेरे बारे में कही गई हैं वे क्षमा के योग्य तो नहीं हैं। लेकिन प्रतिपक्ष नेता के नाते आपने जो क्षमा मांगी हैं विश्वास है भविष्य कोई इस तरह की टिप्पणी नहीं करें।”
विधानसभा में अब नई व्यवस्था दी है। अब कोई भी सदस्य डायस पर आता है तो उसके निलम्बन के लिए प्रस्ताव लाने की व्यवस्था नहीं है। उसे सदन की तरह अपने आप निलम्बन माना जाएगा।
देवनानी ने अंत में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि “सार्वजनिक रूप से तो आप मेरी आलोचना करो। अंदर आकर कोई हाथ जोड़े, पैर पड़े यह संभव नहीं। जो आचरण अंदर है। वही बाहर होना चाहिए। सार्वजनिक रूप से तो अपमान और अंदर माफी यह नहीं चलेगा।”