भाजपा नेताओं को कांग्रेस शासन में भेजना चाहिए था जेल, भ्रष्टाचारियों की करें कुंडली तैयार: डोटासरा
राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से चार्जशीट पेश किए जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने जयपुर में ज्योति नगर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
जयपुर। राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से चार्जशीट पेश किए जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने जयपुर में ज्योति नगर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। गुरुवार को जिला मुख्यालय और शुक्रवार को ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन होंगे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब कामयाब नहीं हुए तो गांधी परिवार पर झूठे केस कर असली मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में ज्यादा केस वाले भाजपा नेताओं को जेल भेजना चाहिए था। कई भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इनकी कुंडली जुटा ली है। उन्होंने कुछ कांग्रेस नेताओं की भाजपा नेताओं से मिलीभगत होने और रात दो-दो बजे तक फेसटाइम पर बातें करने को लेकर तंज कसा। प्रदेश में दस-बीस नेता स्वयं को टॉप समझते हैं। वे अगर भजनलाल और मोदी सरकार के खिलाफ बोलना चालू कर देंगे तो इनके पांव उखड़ जाएंगे।
संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है भाजपा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। जांच एजेन्सियों में बैठे सरकारी अधिकारी ऐसा व्यवहार कर रहे हैं मानो तनख्वाह सरकार से नहीं भाजपा से मिल रही है। स्थिति यह है कि 193 नेताओं पर ईडी ने कार्रवाई की, वे सभी विपक्षी दलों के नेता हैं और मात्र दो के विरुद्ध मामला चला।
केन्द्र सरकार का यह आचरण उचित नहीं: गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व विरूद्ध संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर चार्ज शीट पेश की है, उससे भाजपा की मंशा है वह स्पष्ट कि इनके इरादे खतरनाक हैं। भाजपा के लोग देश को किस दिशा में ले जा रहे हैं कोई नहीं जानता। एक दिन पहले पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के यहां ईडी ने छापा डाला, दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुला लिया और सोनिया गांधी व राहुल गांधी के विरूद्ध चुपचाप चार्ज शीट पेश कर दी गई। चुनाव से पहले एआईसीसी के खाते अटैच कर लिए गए। केन्द्र सरकार का यह आचरण उचित नहीं है।
पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि वे ईडी की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। गोविंद देवजी मंदिर के सौ करोड़ सरकार डकार गई। वे जल्दी सड़कों पर उतरेंगे और भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार उजागर करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता शकुंतला रावत, अर्चना शर्मा, धर्मेन्द्र राठौड़, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, भवानी शंकर माली सहित कई नेता मौजूद थे।
Hindi News / Jaipur / भाजपा नेताओं को कांग्रेस शासन में भेजना चाहिए था जेल, भ्रष्टाचारियों की करें कुंडली तैयार: डोटासरा