scriptGas Leak in Jaipur: जयपुर में CNG गैस लीक से मचा हड़कंप, पुलिस ने इलाका खाली कराया, ट्रैफिक भी रोका | CNG gas leak in Jaipur Kardhani police station area | Patrika News
जयपुर

Gas Leak in Jaipur: जयपुर में CNG गैस लीक से मचा हड़कंप, पुलिस ने इलाका खाली कराया, ट्रैफिक भी रोका

Gas Leak: गैस लीक सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। 9 दुकान क्षेत्र के पास गैस लीक हुई थी। गैस लीक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जयपुरFeb 27, 2025 / 03:00 pm

Rakesh Mishra

CNG Leak in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। घटना करधनी थाना इलाके की है। यहां एक निजी कंपनी की अंडरग्राउंट सीएनजी गैस पाइप लाइन में रिसाव हुआ। इसके बाद गैस तेजी से फैलने लगी।

संबंधित खबरें

गैस लीक सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। 9 दुकान क्षेत्र के पास गैस लीक हुई थी। गैस लीक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गैस काफी तेजी से लीक हो रही थी। ऐसे में पुलिस ने सबसे पहले आसपास के इलाके को खाली करा दिया। वहीं सड़क पर वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है।

सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची

इसके बाद दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुड़ानिया भी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल गैस लीकेज को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और यातायात बहाल कर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर के गोपालपुरा स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में 10 से अधिक छात्र-छात्राएं गैस रिसाव की वजह से बेहोश हो गए थे।
यह वीडियो भी देखें

वहीं पिछले साल दिसंबर महीने में विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नम्बर 18 के पास ऑक्सीजन गैस प्लांट में वॉल्व टूटने से गैस लीक हो गई थी। गैस लीक होने से आस-पास खड़े वाहनों पर बर्फ जम गई और पेड़ पौधों पर बर्फ की चादर बिछ गई थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने आधा घंटे तक पानी की बौछार कर वॉल्व को बंद किया था। गैस रिसाव से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।

Hindi News / Jaipur / Gas Leak in Jaipur: जयपुर में CNG गैस लीक से मचा हड़कंप, पुलिस ने इलाका खाली कराया, ट्रैफिक भी रोका

ट्रेंडिंग वीडियो