
6433 पदों के लिए किसका हुआ चयन, फटाफट चेक करें
दस लाख से अधिक परीक्षार्थियों का आखिर इंतजार गुरुवार शाम को खत्म हो गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड गत दिसम्बर में 6433 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इसमें करीब साढे दस लाख से परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी, और इसके बाद 24 जनवरी को उत्तर कुंजी जारी कर दी गई थी।बोर्ड ने पहले ही कर दिया था सूचित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती के परिणाम को लेकर पहले ही सूचित कर दिया था कि तीन अप्रेल को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद से आज सुबह से ही परीक्षार्थी परिणाम का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद बोर्ड ने दोपहर बाद भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी सूचित कर दिया था। लेकिन शाम को तकनीकी कारणों से परिणाम जारी नहीं हो पाया है। लेकिन बोर्ड के अधिकारी लगातार प्रयास करते रहे। आखिर रात्रि 10.30 बजे बोर्ड ने परिणाम जारी करने की सूचना जारी की।लिंक नहीं खुल रहा है तो चिंता नहीं यहां देखें परिणाम
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों को यह भी जानकारी दी है कि यदि आप परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर जा रहे हैं और साइट खुल नहीं रही है या कोई अन्य समस्या आ रही है, तो कृपया घबराएं नहीं। आप हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते हैं, जहां परिणाम की पीडीएफ साझा की जाएगी। वहां से आप आसानी से अपने परिणाम देख सकते हैं।(राजस्थान कर्मचारीचयन बोर्ड)
https://t.me/RssbSelection