scriptJaipur Hit and Run: बेकाबू कार ने बरपाया कहर, 3 मरे; गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन | Chaos in Jaipur, angry people burnt tyres, Chhoti Chaupad and nearby markets closed, three people dead so far | Patrika News
जयपुर

Jaipur Hit and Run: बेकाबू कार ने बरपाया कहर, 3 मरे; गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

लोगों की ओर से जगह जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

जयपुरApr 08, 2025 / 05:00 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में रात में बेकाबू कार ने कहर बरपाया। नाहरगढ़ इलाके में कार ने 9 लोगों को जबरदस्त टक्कर मारी। जिनमें तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। तीन घायलों को इलाज के बाद एसएमएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा तीन घायलों की हालत गंभीर है।
वहीं अब इस मामले में बवाल मच गया है। भारी संख्या में आक्रोशित लोगों की ओर से नाहरगढ़ पुलिस थाने के बाहर घेराव किया जा रहा है। लोगों की ओर से गणगौरी बाजार व आस पास के बाजारों को बंद करा दिया गया है। छोटी चौपड़ पर गुस्साए लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों की ओर से जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

जो भी सामने आया… उड़ाता चला गया कार चालक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया आंखों देखा हाल

पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर है। भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। आस पास के सभी पुलिस थानों का जाप्ता लगाया गया है। ताकी कानून व्यवस्था प्रभावित बनी रहें। आक्रोशित लोगों की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक पीड़ित परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है।
दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। रात में नाहरगढ़ रोड निवासी ममता कंवर (50), लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) की मौत हो गई थी। आज सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) की मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Hit and Run: बेकाबू कार ने बरपाया कहर, 3 मरे; गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो