scriptJaipur Traffic Advisory: रीट परीक्षा के लिए यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक; देखें रूट चार्ट | Changes in traffic system for REET exam, know route chart | Patrika News
जयपुर

Jaipur Traffic Advisory: रीट परीक्षा के लिए यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक; देखें रूट चार्ट

Jaipur Traffic Advisory: बसों का संचालन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा।

जयपुरFeb 27, 2025 / 09:31 am

Alfiya Khan

traffic
जयपुर। रीट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के आवागमन के कारण 27 और 28 फरवरी को जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गों पर यातायात का अधिक दबाव रहेगा। इसके लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट 2024) में अभ्यर्थियों को परेशानी न हो, इसके लिए चार अस्थायी बस स्टैण्ड चिह्नित किए गए हैं। जहां से बसों का संचालन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा।
-ट्रांसपोर्ट नगर अस्थायी बस स्टैण्ड
– बी-2 बाइपास तारों की कूट अस्थायी बस स्टैण्ड
– नारायण विहार बदरवास तिराहा अजमेर रोड अस्थायी बस स्टैण्ड
– विद्याधर नगर स्टेडियम अस्थायी बस स्टैण्ड

भारी वाहनों का डायवर्जन

-26 फरवरी को रात 11 बजे से 28 फरवरी रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
-पुलिस ने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके परिजन से अपील कर वाहनों को परीक्षा केन्द्रों के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने के लिए कहा है।
-27 और 28 फरवरी को जयपुर शहर में यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।
-आपातकालीन वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा।
-आम नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं वाट्सऐप हेल्प डेस्क नम्बर 8764866972 संचालित रहेगी।
-आम लोगों से पुलिस ने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करने की अपील की है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Traffic Advisory: रीट परीक्षा के लिए यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक; देखें रूट चार्ट

ट्रेंडिंग वीडियो