-ट्रांसपोर्ट नगर अस्थायी बस स्टैण्ड
– बी-2 बाइपास तारों की कूट अस्थायी बस स्टैण्ड
– नारायण विहार बदरवास तिराहा अजमेर रोड अस्थायी बस स्टैण्ड
– विद्याधर नगर स्टेडियम अस्थायी बस स्टैण्ड
भारी वाहनों का डायवर्जन
-26 फरवरी को रात 11 बजे से 28 फरवरी रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।-पुलिस ने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके परिजन से अपील कर वाहनों को परीक्षा केन्द्रों के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने के लिए कहा है।
-27 और 28 फरवरी को जयपुर शहर में यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।
-आपातकालीन वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा।
-आम नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं वाट्सऐप हेल्प डेस्क नम्बर 8764866972 संचालित रहेगी।
-आम लोगों से पुलिस ने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करने की अपील की है।