scriptसावधान: पुलिस की नजर अब हर खेत पर, नशे के सौदागरों का बचना मुश्किल | Caution: Police is now keeping an eye on every farm, it is difficult for drug dealers to escape | Patrika News
जयपुर

सावधान: पुलिस की नजर अब हर खेत पर, नशे के सौदागरों का बचना मुश्किल

– गेहूं-धनिया की आड़ में अफीम की गुप्त खेती पर पुलिस ने मारा छापा
– अवैध फसल को जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
– नारायणपुर थाना पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई

जयपुरMar 20, 2025 / 12:29 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. अपराधियों के नए-नए हथकंडे भी अब पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं सकते। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक ऐसी सनसनीखेज जानकारी मिली जिसने सभी को चौंका दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गेहूं और धनिए की लहलहाती फसल के बीच अफीम की गुप्त अवैध खेती मिल गई। नारायणपुर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेतों में चोरी-छिपे अफीम की खेती कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध फसल को जब्त किया है।
ऐसे हुआ खुलासा?
पुलिस को सूत्रों से खबर मिली कि आरोपी रोहित पुत्र मामराज सैनी (34 वर्ष) निवासी उचा ढाणावाली, थानागाजी द्वारा भोजपुरी गांव में बंटाई पर लिए खेत में चोरी-छिपे अफीम उगाई जा रही है और आरोपी इसे बेचने की तैयारी में है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृत्ताधिकारी दशरथ सिंह के सुपरविजन में डीएसटी और नारायणपुर थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। जब पुलिस खेत में पहुंची तो देखा कि ऊपर से गेहूं और धनिया की फसल थी, लेकिन बीच में नशे की अवैध फसल लहलहा रही थी। आरोपी इतनी चालाकी से खेती कर रहा था कि कोई इसे आसानी से पहचान ही नहीं सकता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम डोडा-पोस्त का पूरा माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
अब होगी और भी सख्ती
महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लांबा और उप महानिरीक्षक पुलिस राजन दुष्यंत ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबारियों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। आने वाले दिनों में पुलिस अब गांव-गांव में ऐसी गुप्त फार्मिंग पर विशेष नजर रखेगी और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Hindi News / Jaipur / सावधान: पुलिस की नजर अब हर खेत पर, नशे के सौदागरों का बचना मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो