पुलिस को सूत्रों से खबर मिली कि आरोपी रोहित पुत्र मामराज सैनी (34 वर्ष) निवासी उचा ढाणावाली, थानागाजी द्वारा भोजपुरी गांव में बंटाई पर लिए खेत में चोरी-छिपे अफीम उगाई जा रही है और आरोपी इसे बेचने की तैयारी में है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृत्ताधिकारी दशरथ सिंह के सुपरविजन में डीएसटी और नारायणपुर थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। जब पुलिस खेत में पहुंची तो देखा कि ऊपर से गेहूं और धनिया की फसल थी, लेकिन बीच में नशे की अवैध फसल लहलहा रही थी। आरोपी इतनी चालाकी से खेती कर रहा था कि कोई इसे आसानी से पहचान ही नहीं सकता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम डोडा-पोस्त का पूरा माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लांबा और उप महानिरीक्षक पुलिस राजन दुष्यंत ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबारियों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। आने वाले दिनों में पुलिस अब गांव-गांव में ऐसी गुप्त फार्मिंग पर विशेष नजर रखेगी और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।