scriptCM भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी खबर, आज से सीकर, चूरू व झुंझुनूं दौरे पर, तीन दिन में करेंगे ये काम | Big news about CM Bhajanlal Sharma, on tour to Sikar, Churu and Jhunjhunu from today, will do this work in three days | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी खबर, आज से सीकर, चूरू व झुंझुनूं दौरे पर, तीन दिन में करेंगे ये काम

Rajasthan Politics : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे पर है।

जयपुरApr 19, 2025 / 09:31 am

Manish Chaturvedi

CM-Bhajan-Lal-Sharma-1
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान वे सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सीकर में सर्किट हाउस में यमुना जल परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम का कहना है कि 30 साल तक कांग्रेस ने सिर्फ वादे किए, हमने आते ही यमुना जल समझौते को लागू करने की पहल की। ​​यह सिर्फ पानी नहीं, भरोसे की धारा है। चूरू, सीकर और झुंझुनू में पेयजल और सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।

संबंधित खबरें

जनसुनवाई करेंगे, कल जाएंगे झुंझुनूं..

इसके बाद सीएम सर्किट हाउस के पास यूआईटी परिसर में जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई के बाद वे लक्ष्मणगढ़ होते हुए फतेहपुर के लिए रवाना होंगे और जहां वह रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे। कल सुबह 9:30 बजे फतेहपुर से झुंझुनूं के मांडवा के लिए रवाना होंगे। तीन दिनों में सीएम 10 से ज्यादा सरकारी बैठकें और जनसुनवाई करेंगे।
3 दिन तक का सीएम का दौरा..

19 अप्रेल: जयपुर से रवाना होकर आमेर, चौमूं, श्रीमाधोपुर, खंडेला, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

20 अप्रेल: मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी।
21 अप्रेल: मलसीसर डैम निरीक्षण, चूरू में संकल्प दिवस और फागी में धन्ना भगत जयंती समारोह में शामिल होंगे।

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी खबर, आज से सीकर, चूरू व झुंझुनूं दौरे पर, तीन दिन में करेंगे ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो