scriptCM भजनलाल की सुरक्षा में ‘शहीद’ को मिला सम्मान, ASI के परिजनों को मिली 2.17 करोड़ की सहायता राशि | Bhajanlal government provided financial assistance of Rs 2.17 crore to family of martyr ASI Surendra Singh | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल की सुरक्षा में ‘शहीद’ को मिला सम्मान, ASI के परिजनों को मिली 2.17 करोड़ की सहायता राशि

ASI Surendra Singh: राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान सीएम भजनलाल के काफिले में ASI सुरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे। अब राजस्थान सरकार ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है।

जयपुरMar 29, 2025 / 11:01 am

Nirmal Pareek

martyr ASI Surendra Singh Family
ASI Surendra Singh: जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में हादसे के दौरान ASI सुरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे। अब राजस्थान सरकार ने उनके परिवार को 2.17 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। परिवारजनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार ने हरसंभव सहायता देकर उनके प्रति संवेदनशीलता दिखाई है।

परिवार को मिला सरकार का साथ

भजनलाल सरकार ने शहीद ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को 2.17 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। परिवार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने न केवल भावनात्मक सहयोग दिया, बल्कि वित्तीय सहायता देकर भी उनका संबल बढ़ाया।
परिवारजनों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद संदेश भेजते हुए कहा कि हम इस कठिन समय में मुख्यमंत्री जी के सहयोग के लिए कृतज्ञ हैं। उन्होंने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है और पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता जाहिर की है।
ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को मिली सहातयता राशि का विवरण

NRI चौराहे पर कैसे हुई थी दुर्घटना?

बताते चलें कि घटना जयपुर के NRI चौराहे की है, जब राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला वहां से गुजर रहा था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार टैक्सी काफिले के बीच घुस आई। इस दौरान ASI सुरेंद्र सिंह ने बिना अपनी जान की परवाह किए टैक्सी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं और उनकी चपेट में सुरेंद्र सिंह भी आ गए थे।
इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत जीवन रेखा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए SMS अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी पहुंची। लेकिन सिर पर लगी गहरी चोटों की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।

कौन थे जांबाज ASI सुरेंद्र सिंह?

सुरेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस के ट्रैफिक विभाग में तैनात थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। उनकी पत्नी संस्कार स्कूल, वैशाली नगर में शिक्षिका हैं। बेटा हाल ही में MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुका है। उनके पिता भारतीय सेना में कैप्टन रह चुके हैं और अब सेवानिवृत्त हैं। सुरेंद्र सिंह का पैतृक गांव अलवर जिले में स्थित है।

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल की सुरक्षा में ‘शहीद’ को मिला सम्मान, ASI के परिजनों को मिली 2.17 करोड़ की सहायता राशि

ट्रेंडिंग वीडियो