बैठक में समीक्षा के दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त हैरिटेज ने जानकारी दी कि 11.94 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर ठिकाना गलता जी के जीर्णाेद्वार एवं सौन्दर्यकरण के विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। मुख्य रूप से कोबल स्टोन कार्य, नाला कम पार्किंग का कार्य, स्वागत द्वार, गेन्ट्री बोर्ड, बाहरी दीवारों पर कड़ा, खमीरा कार्य, रेड सेंड कार्य, पत्थर की जालिया, सेल्फी पॉईंट, सड़क कार्य, दीवार ऊँची करने का कार्य एवं प्लास्टर का कार्य प्रगतिरत जिसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। जनाना कुण्ड के आस-पास के क्षेत्र में सघन हरियाली वन विभाग को निर्देश दिये, गलता परिसर में शिलापट्टों पर गलता तीर्थ के इतिहास का हिन्दी व अंग्रेजी में वर्णन पुरातत्व विभाग को निर्देशित किया गया।
नगर निगम जयपुर-हेरिटेज को गलता जी में आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग के लिये स्थान चिन्हीकरण व मापदंड के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। नगर निगम हेरिटेज को मंदिर ठिकाना गलता जी में विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं मुख्य द्वार का काम 15-20 दिवस में पूरा करने हिदायत दी गई। साथ ही वर्चुअल गेट विकसित करने भी निर्देशित किया गया।
जिला कलक्टर एवं प्रशासक महोदय द्वारा गलता परिसर में विशेष सफाई अभियान जनवरी तृतीय/ चतुर्थ सप्ताह में चलाने का निर्णय लेते हुये सामाजिक संस्थाओं स्कूलों आदि का सहयोग लेने के निर्देश दिये गये। साथ ही गलता परिसर के सम्पूर्ण क्षेत्र में वृक्षारोपण करने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गलता जी से घाट के बालाजी तक हेरिटेज पोल लगातर सुन्दर व आकर्षक लाइट लगाई जावें, घाट के बालाजी से गलता जी तक पैदल आने-जाने हेतु पाथवे विकसित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला कलक्टर एवं प्रशासक मंदिर ठिकाना गलता जी ने सभी विभागों के अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये।