scriptजयपुर के इस मिष्ठान भंडार पर पहुंची अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी, 2 किलो मिठाई और कचोरी करा ली पैक | American Vice President JD Vance's Wife Usha Vance Reached Rawat Mishthan Bhandar And Taste Kachori And Purchase 2KG Sweets | Patrika News
जयपुर

जयपुर के इस मिष्ठान भंडार पर पहुंची अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी, 2 किलो मिठाई और कचोरी करा ली पैक

इस दौरान दुकान के ऑनर भुदेव और आज्ञा देवड़ा ने उनका स्वागत किया। उषा ने दाल की और प्याज की कचौरी का स्वाद चखा और कहा कि “बढ़िया है।

जयपुरApr 24, 2025 / 02:12 pm

Akshita Deora

US Vice President JD Vance Family In Jaipur: अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा बुधवार शाम करीब पौने पांच बजे टोंक रोड स्थित रावत मिष्ठान भंडार पहुंचीं। इस दौरान दुकान के ऑनर भुदेव और आज्ञा देवड़ा ने उनका स्वागत किया। उषा ने दाल की और प्याज की कचौरी का स्वाद चखा और कहा कि “बढ़िया है।” उन्होंने कई तरह की मिठाइयां पैक करवाईं और अपने साथ ले गईं।
देवड़ा ने बताया कि अमरीकी उपराष्ट्रपति की पत्नी का यहां आना पूर्व निर्धारित नहीं था। दोपहर दो बजे उन्हें अचानक सूचना मिली कि वह शॉप पर आएंगी। इसके कुछ देर बाद ही यहां अमरीकी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी और शहर के पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच की।
शाम करीब 4.45 बजे उषा पहुंचीं उन्होंने करीब दो किलो मिठाई भी ली। जनरल मैनेजर जीएल मीणा ने बताया कि उन्होंने घेवर, पिस्ता से बने लड्डू, काजू तरबूज, हनी लड्डू और काजू कतली समेत कई तरह की मिठाइयां पैक करवाईं। वहां उनसे पैसे भी नहीं लिए गए। वे वहां करीब 20 मिनट रुकीं। हालंकि अब वह जयपुर से जा चुके है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के इस मिष्ठान भंडार पर पहुंची अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी, 2 किलो मिठाई और कचोरी करा ली पैक

ट्रेंडिंग वीडियो