प्रवेश पत्र जारी, दो पारी में होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए सिटी अलॉट के बाद अब 8 अप्रेल को प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। इधर बोर्ड ने राजस्थान में परीक्षा केन्द्र भी बना दिए हैं। परीक्षा दो पारी में होगी। इसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
38 जिलों में 1278 परीक्षा केन्द्र
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा राज्य के 38 जिलों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 1278 परीक्षा केन्द्र भी बनाए गए हैं। कुल 8, 20,942 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र जयपुर में बनाए गए हैं।