scriptRajasthan Weather Update: राजस्थान में 3, 4 और 5 मार्च को कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में बारिश का अलर्ट | 3, 4 and 5 March weather update in Rajasthan Rain alert in these districts | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 3, 4 और 5 मार्च को कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में बारिश के दौर के बीच मौसम विभाग ने 3-4-5 मार्च के लिए भविष्यवाणी की है। जानें …

जयपुरMar 02, 2025 / 11:47 am

Lokendra Sainger

rajasthan weather update

फाइल फोटो

IMD Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ओले और बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। अलवर और भरतपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के साथ ओले गिरे। वहीं, सीकर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। ओलावृष्टि से खासतौर पर गेहूं, सरसों और चने की फसलों को काफी नुकसान हुआ।
मौसम केन्द्र के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी और उत्तरी हवाओं के असर से प्रदेश में तापमान नहीं बढ़ेगा। करीब चार दिन तक तापमान सामान्य के पास रहेगा। इसके बाद आठ मार्च से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने तथा राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
वहीं, आगामी 48 घंटो में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है। 4-5 मार्च को बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 3, 4 और 5 मार्च को कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो