scriptघरवालों ने पढ़ने के लिए जयपुर भेजा, रेव पार्टी में पहुंच गईं 70 लड़कियां, फिर हुआ ऐसा चौंकाने वाला खुलासा | 150 people including 70 girls arrested in rave party in Jaipur | Patrika News
जयपुर

घरवालों ने पढ़ने के लिए जयपुर भेजा, रेव पार्टी में पहुंच गईं 70 लड़कियां, फिर हुआ ऐसा चौंकाने वाला खुलासा

Jaipur News: दिल्ली रोड पर लबाना में पकड़ी गई रेव पार्टी में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है। एक कैफे में तो पकड़ने जाने पर लडकियां फूट-फूटकर रोने लगी।

जयपुरFeb 27, 2025 / 08:24 am

Anil Prajapat

rave-party
जयपुर। दिल्ली रोड पर लबाना में पकड़ी गई रेव पार्टी में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने रेव पार्टी में 150 लोगों को पकड़ा था, इनमें 70 युवतियां शामिल थीं।

संबंधित खबरें

पुरुष मित्रों के साथ पहुंचीं अधिकांश युवतियां जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि परिजन ने उनको जयपुर में पढ़ने भेजा था और वे रेव पार्टी में मौज मस्ती करने पहुंच गईं। हालांकि पुलिस ने सभी युवतियों को हिदायत देखकर छोड़ दिया था।
शहर में भी पुलिस कई हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी। इन हुक्का बार में पुरुष मित्रों के साथ युवतियां होती हैं। बताया जाता है कि ये युवतियां भी पढ़ने वाली थीं। पुरुष मित्र इनको झांसा देकर हुक्का बार में ले जाते हैं।

शहर में मामले तो बहुत, यहां कुछ बानगी

सांगानेर थाना पुलिस ने देर रात एक क्लब में दबिश दी, यहां 110 युवक-युवतियां हुक्का पीते मिले। कई युवतियां पुलिस को देखकर रोने लगीं। उनके क्लब में आने की जानकारी परिजन को नहीं थी।
यह भी पढ़ें

स्पा के नाम पर देह व्यापार, पांच विदेशी युवतियों सहित नौ जने गिरफ्तार

वाइन कैफे में पकड़ी गईं तो रोने लगी लडकियां

शिप्रापथ थाना पुलिस ने 60 से अधिक युवक-युवतियों को एक वाइन कैफे में पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ के बाद भविष्य बिगड़ने का हवाला देकर रोने वाली 13 युवतियों को छोड़ दिया।

यह होता रेव व हुक्का पार्टी में

मादक पदार्थ का नशा, शराब, बीयर, हुक्का में अलग-अलग फ्लेवर का नशा करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें

फैक्ट्री के अकाउंटेंट ने दो दोस्तों संग मिल मुनीम से लूटे 14.69 लाख रुपए, ऐसे हुआ खुलासा

Hindi News / Jaipur / घरवालों ने पढ़ने के लिए जयपुर भेजा, रेव पार्टी में पहुंच गईं 70 लड़कियां, फिर हुआ ऐसा चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो