scriptShri Balaji Temple: श्री बालाजी मंदिर के 24वें वार्षिक महोत्सव में सुनाई गई सत्यनारायण की कथा, देखें… | Patrika News
जगदलपुर

Shri Balaji Temple: श्री बालाजी मंदिर के 24वें वार्षिक महोत्सव में सुनाई गई सत्यनारायण की कथा, देखें…

Shri Balaji Temple: भगवान बालाजी मंदिर जगदलपुर के 24वें वार्षिक महोत्सव के तीसरे दिन भगवान श्री श्री श्री सत्यनारायण स्वामी जी की कथा सुनी गई। इस पूजा विधान में शहर के सैकड़ों दंपत्तियों ने शामिल होकर समृद्ध और सुदीर्घ जीवन की कामना की।

जगदलपुरFeb 10, 2025 / 01:17 pm

Laxmi Vishwakarma

Shri Balaji Temple
1/5
Shri Balaji Temple: पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव के तीसरे दिन सुबह सुप्रभातम नित्य आराधना,वेद पारायण,मंगला शासनम बाल भोग वितरण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात प्रात: 9 बजे भगवान बालाजी की विशेष हवन की गई।
Shri Balaji Temple
2/5
Shri Balaji Temple: प्रात: 10 बजे से दंपत्तियों ने भगवान सत्यनारायण स्वामी जी की कथा सुनी। दोपहर प्रसाद वितरण के पश्चात संध्या कालीन सत्र में शाम 6 बजे नित्य होमम् संपन्न हुआ। रात्रि कालीन सत्र में मंदिर परिसर में भजन कीर्तन किया गया।
Shri Balaji Temple
3/5
Shri Balaji Temple: सभी पूजा विधान दैवैज्ञ पंडितों के सानिध्य मे संपन्न हुए जिसमें अंचल के भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्री बालाजी टेंपल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रविभुषण राव ने बताया कि पौराणिक मान्यतानुसार सत्यनारायण की कथा सुनने का बहुत अधिक महत्व है।
Shri Balaji Temple
4/5
Shri Balaji Temple: यह कथा भगवान विष्णु के अवतार सत्यनारायण की महिमा को दर्शाती है और यह कथा सुनने से पापों का नाश होता है और आत्मा को शुद्धि मिलती है। पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
Shri Balaji Temple
5/5
Shri Balaji Temple: रात्रिकालीन सत्र में कलाकारों ने भजनों और भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों के कर्णप्रिय गीतों और भजनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बनाये रखा था। देर रात तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तगण जम कर झूमें।

Hindi News / Photo Gallery / Jagdalpur / Shri Balaji Temple: श्री बालाजी मंदिर के 24वें वार्षिक महोत्सव में सुनाई गई सत्यनारायण की कथा, देखें…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.