scriptशहर सरकार के लिए MIC के चेहरे तय, आज-कल में होगी घोषणा, जानें किसे मिल सकता है बड़ा मौका? | Jagdalpur Nagar Nigam: Names of MIC members decided in Jagdalpur | Patrika News
जगदलपुर

शहर सरकार के लिए MIC के चेहरे तय, आज-कल में होगी घोषणा, जानें किसे मिल सकता है बड़ा मौका?

Jagdalpur Nagar Nigam: महापौर संजय पांडेय लगातार कह रहे हैं कि जो हमने कहा है वह करेंगेे। इसकी शुरुआत बजट के साथ होते दिखेगी। पिंक टॉयलेट, स्कूल-कॉलेज में वाईफाई जैसी घोषणा को शहर सरकार अपने पहले ही बजट में स्थान दे सकती है।

जगदलपुरMar 18, 2025 / 01:12 pm

Laxmi Vishwakarma

Jagdalpur Nagar Nigam: शहर सरकार के लिए MIC के चेहरे तय, आज-कल में होगी घोषणा, जानें किसे मिल सकता है बड़ा मौका?
Jagdalpur Nagar Nigam: शहर सरकार में महापौर का चुनाव होने के एक महीने बाद भी मेयर इन काउंसिल की टीम नहीं बन पाई है। बताया जा रहा है कि आने वाले एक से दो दिन में एमआईसी सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बार की एमआईसी में नए और पुराने पार्षद नजर आएंगे।

Jagdalpur Nagar Nigam: जल्द होगा नामों का ऐलान

एमआईसी का गठन नहीं होने की वजह से निगम के अलग-अलग विभागों के कामों को पूरी तरह से गति नहीं मिल पा रही है। महापौर संजय पांडेय फिलहाल अकेले ही सारे कामों को देख रहे हैं। एमआईसी मेंबर तय होते ही वे अपने-अपने विभागों का काम करेंगे और उसके बाद महापौर को उससे संबंधित रिपोर्ट देंगे। बताया जा रहा है कि इस बार भी एमआईसी में 9 सदस्यों वाली होगी।
निगम का बजट अप्रैल के पहले सप्ताह में आने वाला है। इसकी तैयारी भी निगम में चल रही है। बजट से पहले की कार्रवाई के लिए एमआईसी का गठन होना भी जरूरी है। इसलिए नामों को फाइनल कर दिया गया है। आज शाम या कल शाम तक नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। प्रदेश के बाकी निगमों में लगातार एमआईसी घोषित (MIC members) की जा रही है। इसी क्रम में जगदलपुर निगम के भी नाम घोषित किए जाएंगे।

बजट में चुनावी घोषणाओं को मिलेगी जगह

महापौर संजय पांडेय लगातार कह रहे हैं कि जो हमने कहा है वह करेंगेे। इसकी शुरुआत बजट के साथ होते दिखेगी। पिंक टॉयलेट, स्कूल-कॉलेज में वाईफाई जैसी घोषणा को शहर सरकार अपने पहले ही बजट में स्थान दे सकती है। बजट तैयार करने का काम निगम में तेजी से चल रहा है। दलपत सागर के लिए भी बजट में प्रावधान किया जाना तय बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Durg MIC: महापौर ने किया मेयर इन काउंसिल का गठन, 12 पार्षदों को मिली जगह, देखें नाम

राजस्व, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे विभागों का बंटवारा होगा

एमआईसी के सदस्यों को राजस्व, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे कुल नौ विभाग आंबटित किए जाएंगे। एमआईसी सदस्यों के लिए पूर्व में तय बैठने की जगह को भी निगम में व्यवस्थित किया जा रहा है। संबंधित विभाग के करीब ही विभाग के एमआईसी सदस्यों को बैठने का स्थान दिया जाएगा। (MIC members) एमआईसी सदस्य अपने तय विभागों का कामकाज देखेंगे और उनके उपर महापौर कामों की मॉनिटरिंग करते हुए दिशा-निर्देश देंगे।

एमआईसी के यह हैं संभावित नाम

आलोक अवस्थी, योगेंद्र पांडेय, नरसिंग राव, निर्मल पाणीग्राही, लक्ष्मण झा, दिलीप दास, कलावती कसेर, त्रिवेणी रंधारी, पूनम सिन्हा

नियुक्ति के लिए सांसद-विधायक तक पहुंचे पार्षद

Jagdalpur Nagar Nigam: एमआईसी में नियुक्ति के लिए पार्षद, सांसद और विधायक तक पहुंचे हैं। सांसद और विधायक से मिले आश्वासन का असर लिस्ट में दिखता है कि यह जल्द तय हो जाएगा। सूत्र बता रहे हैं कि सांसद और विधायकों ने भी अपने चेहतों को जगह देने के लिए पैरवी की है।

Hindi News / Jagdalpur / शहर सरकार के लिए MIC के चेहरे तय, आज-कल में होगी घोषणा, जानें किसे मिल सकता है बड़ा मौका?

ट्रेंडिंग वीडियो