scriptChitrakote Festival: चित्रकोट महोत्सव की रंगारंग प्रस्तुति, इंडियन आइडल फेम सन्मुख प्रिया के गाने पर झूमे लोग | Chitrakote Festival: Colourful presentation of artists in Chitrakote Festival | Patrika News
जगदलपुर

Chitrakote Festival: चित्रकोट महोत्सव की रंगारंग प्रस्तुति, इंडियन आइडल फेम सन्मुख प्रिया के गाने पर झूमे लोग

Chitrakote Festival: चित्रकोट महोत्सव के समापन अवसर पर मंगलवार को युवाओं के बीच आधुनिक और पारंपरिक धुनों पर आधारित संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जगदलपुरFeb 27, 2025 / 12:05 pm

Laxmi Vishwakarma

Chitrakote Festival: चित्रकोट महोत्सव की रंगारंग प्रस्तुति, इंडियन आइडल फेम सन्मुख प्रिया के गाने पर झूमे लोग
Chitrakote Festival: विश्व विख्यात चित्रकोट जलप्रपात के तट पर 24 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित दो दिवसीय चित्रकोट महोत्सव भव्यता और सांस्कृतिक विविधता का अनोखा संगम बनकर मंगलवार को संपन्न हुआ। इस महोत्सव में पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही युवाओं ने विभिन्न खेलकूद स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर परचम लहराया।

Chitrakote Festival: आधुनिक और पारंपरिक धुनों पर आधारित संगीत का आयोजन

इसके साथ ही आम लोग और पर्यटक पैरामोटर राईड एवं नोकायन कर रोमांच का अनुभव किए। चित्रकोट महोत्सव के समापन अवसर पर मंगलवार शाम को सांसद बस्तर महेश कश्यप सहित आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. कलेक्टर हरिस एस और एसपी शलभ सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने खेलकूद स्पर्धा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें

अब खत्म होगा लाल आतंक ! जवानों ने अबूझमाड़ के इलाकों में खोला पुलिस कैंप… नक्सलियों को घेरने बनाया ख़ास प्लान

समापन अवसर पर मंगलवार को युवाओं के बीच आधुनिक और पारंपरिक धुनों पर आधारित संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके साथ ही लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने दर्शकों को मोहित कर दिया। लोकरंग कांकेर के कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह से लिया आनंद

Chitrakote Festival: वहीं इंडियन आइडल फेम सम्मुख प्रिया ने एक से बढक़र एक गीतों के माध्यम से देर रात तक दर्शकों को आनन्दित कर दिया। पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह से इनका आनंद लिया। इस मौके पर सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने चित्रकोट महोत्सव को सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का माध्यम बताते हुए आयोजन समिति को बधाई दी।
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीरेंद्र बहादुर ने चित्रकोट महोत्सव के सफल आयोजन में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Jagdalpur / Chitrakote Festival: चित्रकोट महोत्सव की रंगारंग प्रस्तुति, इंडियन आइडल फेम सन्मुख प्रिया के गाने पर झूमे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो