scriptCG News: अचानक बदला मौसम का मिजाज, शहर में तेज आंधी और बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त | Patrika News
जगदलपुर

CG News: अचानक बदला मौसम का मिजाज, शहर में तेज आंधी और बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

CG News: शाम अचानक आई तेज़ आँधी और मूसलधार बारिश ने जगदलपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया।

जगदलपुरApr 19, 2025 / 02:27 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
1/5
CG News: दिनभर खिली धूप और शुक्रवार की शाम होते ही तेज आंधी-तूफान और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ पानी की बौछार शुरू हो गई। शाम को गरज के साथ तेज बिजली चमक रही थी, जिससे वातावरण भयभीत करने वाला हो गया।
CG News
2/5
CG News: बारिश के चलते लोग जगह-जगह फंसे रहे और सामान्य आवागमन बाधित हो गया। शहीद पार्क के सामने बारिश का पानी सड़क की दोनों ओर बह रहा था, जिससे राहगीरों को सड़क पार करने में कठिनाई हुई। रैबो होटल के सामने वाली गली में एक बड़ा पेड़ गिरने से बिजली का खंभा टूट गया, जिससे उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई।
CG News
3/5
CG News: इसके अलावा, शहर के कई सब-स्टेशनों की आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे पूरे शहर की विद्युत सेवा प्रभावित हुई है। प्राकृतिक आपदा के चलते 33 केवी जगदलपुर और अवंतिका फीडर ट्रिप हो गए हैं, वहीं गीदम रोड स्थित 132 केवी सबस्टेशन से जुड़ी आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गई है।
CG News
4/5
CG News: इसका असर न केवल शहर के विभिन्न मोहल्लों पर पड़ा है, बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी अंधकार फैल गया है। शहर के कई हिस्सों में पेड़ों की डालियाँ बिजली की लाइनों पर गिर गईं।
CG News
5/5
CG News: बताया जा रहा है कि आंधी इतनी तेज रही कि, नगर में कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए तो वहीं कई घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगी होर्डिंग व टिन की सीट आदि उड़कर दूर जा फेंकाए। जिसकी वजह से बिजली गुल रही।

Hindi News / Photo Gallery / Jagdalpur / CG News: अचानक बदला मौसम का मिजाज, शहर में तेज आंधी और बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.